हरदोई, 25 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरदोई जिले में रसखान प्रेक्षागृह, हरदोई में 25, 26, 27 मार्च 2025 को एक भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें जिला प्रशासन, सरकारी विभाग, स्वयं सहायता समूह (SHG), किसान उत्पादक संगठन (FPO) और महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि व हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के 8 साल सुरक्षा, सुशासन और विकास के लिए ऐतिहासिक रहे हैं।
विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित कीं। नियोजन विभाग ने युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, उद्यान विभाग ने आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया, शिक्षा विभाग ने नई नीतियों पर जागरूकता फैलाई, और कौशल विकास विभाग ने रोजगार कार्यक्रमों पर चर्चा की। SHG और आंगनबाड़ी महिलाओं ने सशक्तिकरण व पोषण योजनाओं को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम में अन्नश्री माधौगंज एफपीओ की स्टॉल आकर्षण का केंद्र रही।अन्नश्री माधौगंज एफपीओ ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई, जिसमें जैविक और हर्बल उत्पादों को प्रमोट किया गया। प्रभारी मंत्री असीम अरुण और कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नंद किशोर ने स्टॉल का दौरा किया। मंत्री ने एफपीओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी उपज को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। SHG की शिवानी और ज्योति (अन्न श्री माधौगंज एसपीओ) को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। श्री मंगला प्रसाद सिंह, जिला मजिस्ट्रेट हरदोई ने शिवानी और ज्योति को प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह एफपीओ ‘किसान से मेट्रो सिटी तक’ मॉडल पर काम कर रही है।
असीम अरुण प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।मंत्री ने जिले में सड़कों व अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इस आयोजन ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया और स्थानीय उत्पादकों, युवाओं व महिलाओं को लाभ पहुँचाया।