*ट्रांस हिंडन*:- (दीपक मिश्रा )थाना साहिबाबाद पुलिस और बदमाश के बीच देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल, लूटवा चोरी की घटना से संबंधित 7,400 रूपये भी बरामद किए हैं। श्वेता कुमारी यादव एसीपी थाना साहिबाबाद द्वारा बताया गया कि, आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत करेड़ा फरुखनगर रोड पर बटेर पथ मोड के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी दो बाइक सवार व्यक्ति फरुखनगर की तरफ से आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तो रुके नहीं और अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के बाए पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया तथा दूसरा अपराधी रात के अधेरे का फायदा उठाकर भाग गय। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र वल्लेद्दीन निवासी ईदगाह के पास इकबाल कॉलोनी पसौडा थाना टीलामोड गाज़ियाबाद बताया है।जिसके विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट व चोरी के आधे दर्जन मुकदमे दर्ज है। इनके पास से पुलिस ने
एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित 7,400/- रूपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है।