*ब्यूरो चीफ/दीपक मिश्रा*
*ट्रांस हिंडन*। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल फोन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस स्नैचिंग, का एक मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है, अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम द्वारा बताया गया है, कि स्नैचिंग की आए दिन हो रही घटनाओं के रोकथाम के लिए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना इन्दिरापुरम सैक्टर 5-6 की पुलिया के पास गाजीपुर दिल्ली की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु दोनो मोटर साइकिल सवार युवक नही रुके और मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तभी सन्तुलन बिगड जाने पर कुछ ही दूरी पर मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। जिन्हे पकडने का प्रयास किया गया तो उनमे से एक युवक द्वारा मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे युवक पर जवाबी फायर किया गया । जिससे गोली चलाने वाले अभियुक्त साहिल पुत्र साकिर हुसैन निवासी गली नं0 पांच संगम विहार थाना संगम विहार बद्रा रोड साउथ दिल्ली उम्र करीब 26 बर्ष के पैर मे गोली लगी । जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया । तभी मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे उसके दूसरा अभियुक्त आरिफ पुत्र समयदीन निवासी एच-16 /253 गली नम्बर एच-16 सगंम विहार साउथ दिल्ली उम्र करीब 24 बर्ष को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया तथा बिना देरी किये पुलिस टीम ने बदमाशो के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस, स्नैचिंग,छिनैती का एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर साहिल पुत्र साकिर हुसैन व आरिफ पुत्र समयदीन से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि ये दोनो अभियुक्तगण शाम के समय राहगीरो से स्नैचिंग तथा लूट की घटना कारित करते है । दोनो अभियुक्तगण गाजियाबाद ,नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोटर साईकिल से राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल छिनते है और छिने गये मोबाइलो को राह चलते व्यक्तियो को अपनी मजबूरी बताकर कम दामो में बेच देते है । आज ये दोनो अभियुक्तगण फिर से स्नौचिंग की घटना करने व जो हमसे मोबाइल फोन बरामद हुआ है । उसे बेचने आये थे । दोनो अभियुक्तगणों ने लूट के पैसो से ये मोटर साइकिल खरीदी थी। और अब इसी मोटर साइकिल से नंबर प्लेट हटाकर लूट, स्नैचिंग जैसे घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आपराधिक इतिहास
अभियुक्त साहिल पुत्र साकिर के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर छिनैती, आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित दो अभियोग व दिल्ली मे लूट, छिनैती व मर्डर के तीन अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।