सेउता विधायक ज्ञान तिवारी रामेश्वरम धाम में बजा रहे धर्म का डंका -
रेउसा / सीतापुर - चार साल धाम भागवत कथा के संकल्प के क्रम में सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा संकल्पित श्री मद् भागवत कथा का आयोजन विगत दो वर्षों में प्रथम उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ एवं द्वितीय कथा उड़ीसा प्रदेश के धाम जगन्नाथ पुरी में और तीसरे वर्ष की कथा तमिलनाडु प्रदेश के रामेश्वरम धाम जो भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवाँ ज्योतिर्लिग भी है पावन स्थान लक्ष्मण कुंड के सामने वर्धिनी महल में श्री मद भागवत कथा आयोजित है कथा के मध्य में संत शिरोमणि श्री श्री 1008 त्यागी जी महराज भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे कथा के यजमान ज्ञान तिवारी ने सपरिवार संत शिरोमणि का पूजन अर्चन वन्दन किया कथा व्यास महामण्डलेश्वर राघवदास महराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन मनोहारी ढंग से श्रवण कराते हुए बताया कि दीपावली के दूसरे दिन ब्रजवासी देवराज इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन की तैयारी कर रहे थे तब भगवान कृष्ण ने पूछा बाबा आप किस पूजन की तैयारी कर रहे है नन्द बाबा ने बताया हम लोग देवराज इन्द्र के पूजन की तैयारी कर रहे है इस पर भगवान कृष्ण ने कहा अगर आप को पूजन करना ही है गिरिराज गोवर्धन का पूजन करे इस प्रकार गिरिराज पूजन की कथा श्रवण कराया साथ ही तेरे माथे मुकुट विराज रह्यौ भजन सुनकर श्रोता झूमने लगे इस अवसर पर विधान सभा सेउता सहित जिले भर के हजारों भक्त गण कथा श्रवण हेतु रामेश्वरम में प्रवास कर रहे है इस अवसर पर भक्त गण समुद स्नान एवं मंदिर परिसर में स्थित पवित्र 22 कूपों में स्नान कर भगवान रामनाथ को जल चढाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे है साथ ही आस पास के तीर्थ स्थलों कन्याकुमारी मदुरई स्थित मीनाक्षी देवी मंदिर एवं धनुषकोटि रामसेतु एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की समाधि एवं म्यूजियम जाकर दर्शन कर रहे हैं इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सीता ग्रुप महमूदाबाद के संस्थापक रमेश बाजपेई विभू पुरी आदि भक्त गण भी कथा श्रवण करने पहुंचे।