रात रात भर तुमको गाया सुबह छपे अखबार में........प्रियांशु गजेंद्र
रेउसा/सीतापुर माँ नव दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।स्थानीय श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित हो रहे महोत्सव में दूर दराज से आये कवियों ने अपनी कविताओं से रात भर शमां बांधा।।।।
कवि सम्मेलन में इटावा से आई कवियत्री योगिता चौहान ने अपनी वाणी वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा"साधना हो सफल मुझको वरदान दे
नित नई साधना का सद्ज्ञान दे" कवि अतुल बाजपेयी ने ओज एवं शौर्य के गीतों से लोगो को सम्मोहित करते हुए पढ़ा"चार बार कहने से बार बार कहने से ,राम नाम तब मंत्र बन जाता है"
श्रृंगार के राष्ट्रीय कवि प्रियांशु गजेंद्र ने अपने हास्य से परिपूर्ण प्रेम गीतों से पूरे सदन को झूमने पर विवश भी किया,उन्होंने गाया"दर्द हमने दिया है दवा भी हम ही देंगे, दुनिया के वैद्य तेरे काम नही आएंगे,प्यार कर ही लिया है तो ये भी जान लीजिए,इसके सुखद परिणाम नहीं आएंगे।
हास्य कवि हीरामणि वैष्णव से लोगो को अपनी कविताओं से गुदगुदाने का प्रयास किया ।ओज के कवि दीपक दिव्यांशु ने राष्ट्रप्रेम की अलख लोगो मे जगाने का जिम्मा बखूबी निभाया।वहीं कवियत्री प्रियंका मिश्रा ने अपने प्रेम गीतों से युवाओं को काफी हद तक सम्मोहित किया।।थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी ने अपनी प्रेरणादायक पंक्तियों से लोगो मे उत्साह भरने का भी कार्य किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रामेन्द्र तिवारी एवं कृष्ण कुमार त्रिवेदी बाबूजी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार मिश्र, संदीप बाजपेयी,रामेन्द्र शुक्ल,विजय शुक्ल,ज्ञान प्रकाश,सोनू द्विवेदी,सुधीर शुक्ल,कन्हैया गुप्ता,रामनरेश पोरवाल,आलोक यादव ,आशीष पांडेय,लालता ,विवेक,इंद्रेश ,मोहित,सोनू,आदि उपस्थित रहे।।
कार्यक्रम का संचालन संदीप बाजपेयी ने किया।।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक संदीप मिश्र ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।।