वाराणसी। महादेव शिव की नगरी काशी के महापौर की कुर्सी किसके नाम होगी, इसका फैसला गुरुवार को वाराणसी नगर निगम की 6 लाख से अधिक जनता ने तय कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का प्रथम नागरिक कौन बनेगा और किसके पास होगी वो शहर की चाभी जिसे, जब राष्ट्रपति का काशी दौरा होता है तो देश के प्रथम नागरिक को सौंपा जाता है। इसका भी परिणाम ईवीएम में कैद हो चुका है। अब सभी को इंतजार है 13 मई का जब ईवीएम से वोटों की गिनती होगी और बनारस को उसका नया महापौर मिलेगा।
बीते 1995 से ही वाराणसी म्यूनिस्पल बोर्ड पर बीजेपी का कब्जा है। 1995 में सरोज सिंह से शुरू हुआ सिलसिला, अमरनाथ यादव, रामगोपाल मोहले, कौशलेन्द्र सिंह से होते हुए मृदुला जायसवाल तक आया। अब वाराणसी से बीजेपी की ओर से मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी हैं। वहीं सपा से ओपी सिंह और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव मैदान में है। बीजेपी का गढ़ बन चुकी काशी से ही नरेन्द्र मोदी लोकसभा सांसद हैं और देश के प्रधानमंत्री भी। इसके अलावा वाराणसी जिले की सभी आठों विधानसभा सीटों पर भी भाजपा और उसके सहयोगी दल का दबदबा है। कह सकते हैं कि जिस ट्रिपल इंजन की सरकार की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं वो यहां काफी पहले से ही काम कर रही है। शायद इसी का नतीजा है कि बीते 9 साल में काशी में अभूतपूर्व बदलाव भी हुए हैं।
शहर की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को पड़े वोटों की बात करें तो वाराणसी में कुल 1335 मतदान केंद्रों पर 6,49,915 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कुल वोटरों की संख्या 16,07,905 के हिसाब से ये आंकड़ा संतोषजनक नहीं है। मगर लोगों की मानें तो वोटर लिस्ट में काफी खामियां थीं, जिसकी वजह से काफी लोग मतदान से वंचित रह गये।
बता दें कि वाराणसी नगर निकाय की स्थापना 24 जनवरी 1959 को नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत नगर महापालिका के रूप में की गई थी। 1994 में इसे नगर निगम के रूप में अपग्रेड किया गया था। कुंज बिहारी गुप्ता वाराणसी के पहले महापौर हुए। उनके कार्यकाल में प्रशासनिक अधिकारी पीके कौल को पहला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया था। वाराणसी नगर निगम सार्वजनिक शिक्षा, सुधारात्मक संस्थानों, पुस्तकालयों, सार्वजनिक सुरक्षा, मनोरंजन सुविधाओं, स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्थानीय योजना और कल्याण सेवाओं के लिए कार्य करती है। यहां महापौर और पार्षदों को पांच साल के लिए चुना जाता है।