बरेली में हुई घटना, घर में घुसकर किया हमला, फायरिंग-मारपीट, राजनीति के चक्कर में भड़काया माहौल
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव मुड़िया अहमदनगर में दो समुदाय के लोगों के बीच बवाल हो गया। अल्पसंख्यक समाज की युवती को बहुसंख्यक समाज का लड़का ले जाने की घटना को दोनों ने की मूंछ की लड़ाई बताकर कुछ राजनीतिज्ञो ने हवा दी। पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधानो ने दोनों गुट को बढ़ावा दिया और चिंगारी भड़का दी। पुलिस इन दोनों को भी पाबंद करने की तैयारी कर रही है गांव में युवती को ले जाने की रंजिश में सोमवार रात दो समुदाय के लोगों में गोलियां चली। ईद के दिन छींटाकशी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। संघर्ष में युवती के पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से एक युवक जख्मी हुआ है। वारदात के बाद युवती पक्ष के लोगों ने पीलीभीत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की थी। ज्यादा पुलिस बल होने से स्थिति संभल गई। युवती पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाते हुए मौके से मिले कूच खोखे भी पुलिस को दिए, लेकिन मेडिकल जांच में किसी को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई।
गांव में प्रधानी की रंजिश पुराने समय से चल रही है। प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं। गांव में अल्पसंख्यक आबादी ज्यादा है मौजूदा प्रधान बहुसंख्यक समाज से है। दोनों प्रधान एक ही बिरादरी से है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मौजूदा प्रधान ने अल्पसंख्यकों साधकर जीत हासिल की थी। और वह उस वर्ग से हमदर्दी जताकर अपनी कुर्सी बरकरार रखना चाहता है, जबकि पूर्व प्रधान अपने ही समाज में ज्यादा पकड़ रखता है।
दोनों की रंजिश में गहरी तब हो जब सितंबर 2024 में बहुसंख्यक वर्ग का युवक अल्पसंख्यक वर्ग की युवती को ले गया था। इसके बाद दोनों ओर से गुटबाजी खुलकर होने लगी। युवती के घर लौटने के बाद भी वे एक-दूसरे पर आरोप लगाकर घेराबंदी करते रहते थे। सोमवार की घटना इसी का नतीजा है। इस झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे हैं। हालांकि, एसपी सिटी मानुष पारीक के बयान से यह साफ हो गया है कि पुलिस ने विवाद बढ़ाने में प्रधान व पूर्व प्रधान की भूमिका मानी है। भविष्य में झगड़े की गुंजाइश खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई के लिए कहा है। उधर
दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन टीटीएस के परवेज नूरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है, न ही किसी को गोली लगी है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। एसपी सिटी ने कहा कि प्रधान और पूर्व प्रधान ने दोनों पक्षों को भड़काया। पुलिस दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई करेगी। और जांच होने के बाद जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा