एस आर एम यूनिवर्सिटी मोदीनगर के प्रोफेसरों ने एक दिवसीय शिक्षा महोत्सव जमशेदपुर झारखंड में प्रतिभाग किया
दिनांक 16 फरवरी 2025 को जमशेदपुर झारखंड में आयोजित एक दिवसीय शिक्षा महोत्सव जमशेदपुर झारखंड में प्रोफेसर रविशंकर पाठक एवं प्रोफेसर आनंद कृष्णा जी ने शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रोफेसर रवि शंकर पाठक और आनंद कृष्ण जी एस आर एम यूनिवर्सिटी (मोदीनगर) गाजियाबाद में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिक्षा महोत्सव में प्रोफेसर रवि शंकर पाठक एवं आनंद कृष्णा ने एस आर एम यूनिवर्सिटी मोदीनगर गाजियाबाद कैंपस के बारे में और और कैंपस में छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में छात्रों के साथ चर्चा की, साथ ही यूनिवर्सिटी में चल रहे पीजी और यूजी कोर्सेज जैसे- बीटेक,एमटेक,मैनेजमेंट, फार्मेसी के बारे में चर्चा की l साथ में SRMJEEE -2025 के एडमिशन प्रोसेस के बारे में चर्चा की। सभी कार्य प्रोफेसर राज मिश्रा जी के संयोजन में पूर्ण हुए ।
रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की भीड़ और टिकट न मिलने के बावजूद भी एस आर एम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि शंकर पाठक और आनंद कृष्णा जी ने होटल अलकोर में एक दिवसीय शिक्षा महोत्सव में प्रतिभाग किया।