बरेली में गौसगंज कांड के मुख्य आरोपी बख्तावर पर रासुका की कार्रवाई, पुलिस ने जेल में समन कराया तामील
रिपोर्टर अतुलेश कुमार पांडे
बरेली के थाना शाही में 19 जुलाई को हूं गौसगंज कांड के मुख्य आरोपी पीआरडी जवान बख्तावर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उस पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी जेल में बंद हैं। शाही थाने के गांव गौसगंज में 19 जुलाई को घर में लेजर लाइट की रोशनी डालने पर हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे। एक मुस्लिम पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से घटना के सूत्रधार पीआरडी जवान बखतावर समेत करीब 50 लोगों को नामजद और 25 अज्ञात पर रिपोर्ट कराई गई थी। शाही थाना पुलिस ने अगले ही दिन बख्तावर को जेल भेज दिया था। तब से कई और आरोपी भी जेल भेजे जा चुके हैं। और बचे हुए कुछ लोगों की तलाश जारी है
बरेली के डीएम और एसएसपी ने बख्तावर को इस बवाल के लिए जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई को शासन से लिखापढ़ी की थी। शासन स्तर से बख्तावर पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। पुलिस ने जेल में बंद बख्तावर को इसका रासुका का समन तामील करा दिया है। पीआरडी जवान बख्तावर पर रासुका की कार्रवाई से सभी आरोपियों के परिवारों में खलबली मच गई है।