बरेली के थाना देवरनिया पुलिस और गौतस्करों में फायरिंग एनकाउंटर में 3 गौतस्कर अरेस्ट
बरेली के थाना देवरनिया में आज बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ हो गई । देवरनिया पुलिस ने बाइक से भाग रहे गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जब पुलिस ने घेराबंदी की तो तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो युवकों के पैर में गोली लगी है। वहीं तीसरे भाग रहे युवक को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों गौतस्कर हैं, जो देहात क्षेत्र में गौवंश का कटान करते थे। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल दो को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें एक सिपाही व दरोगा भी भागकर पीछा करने में घायल हुए
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह देवरिनया इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा को सूचना मिली की देवरनिया से रोहली रोड पर तीन संदिग्ध जा रहे हैं। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो दो बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। उसके बाद बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो को गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ भी मौके पर पहुंच गये।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चांद निवासी गुनाहट्टू थाना देवरनिया, यासीन निवासी गुनाहट्टू और ताहिर निवासी टाह प्यारी नवादा थाना नवाबगंज को अरेस्ट किया है। यासिर और ताहिर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 2 तमंचे, एक बाइक, रस्सी, छुरे और चार कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 16 जुलाई की रात को देवरनियां क्षेत्र के शरीफपुर गांव के जंगल में गौकशी की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। पूछताछ में ताहिर ने बताया कि चोरी छिपे हम गौकशी करते हैं। दिन में गौवंश की रेकी करते, रात में उसका कटान कर मीट को बेच देते थे। पता न चले इसलिए रात में देहात के जंगलों में गौवंश का कटान करते थे। और दिन में उसके मीट की सप्लाई कर देते है जिससे किसी को कोई शक नहीं होता है । बरेली पुलिस की कार्यवाही से को गौतस्करों में खलबली मची हुई है।