*ब्यूरो चीफ/दीपक मिश्रा*
शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट की संस्थापिका तथा महिला यौन उत्पीड़न प्रतिशोध समिति सदस्या ईशा त्रिपाठी सूरी, जो अलग-अलग शहरों में अपने ट्रस्ट की तरफ से समाज के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन करती रहती है। तथा हर तरीके की समाज सेवा में तत्पर रहती हैं
आज का कार्यक्रम पूर्वी जिला के कार्यालय मे आयोजित किया गया।जिसमें पेन्शन विभाग एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मैक्स हॉस्पिटल द्वारा आंख नाक कान गला शुगर पीएफटी,स्तन कैंसर सहित कई जांच निशुल्क की गई। डेंटल क्लॉव की तरफ से दांतों की निशुल्क जांच की गई
वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट वेलफेयर डिस्टिक ऑफीसर सुभाष गौतम जी समय-समय पर आयोजन करके अपना पूरा योगदान देते हैं उनका मानना है कि कामकाज के साथ स्वास्थ्य की मुख्य भूमिका होती है उससे भी समय-समय पर अवगत होते रहना चाहिए। मयूर विहार एसडीएम संजय कुमार जी ने कहा कि कामकाज में उलझ कर इंसान अपने शरीर की देखरेख नहीं कर पता है इस तरीके के आयोजन विभाग में होते रहना चाहिए ताकि हम काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सके। डॉ रश्मि शुक्ला कैंसर विशेषज्ञ स्तन कैंसर के ऊपर भी उन्होंने अपने विचार साझा किया महिलाओं के साथ और कई परेशानियों से अवगत करवाया कि समय-समय पर इसकी जांच भी बहुत जरूरी है साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित संजीव कुमार वेलफेयर ऑफीसर प्रियाव्रत भास्कर ,वेलफेयर ऑफीसर सतीश कुमार, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर गरिमा दास, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनीत गोस्वामी, जेंडर स्पेशलिस्ट श्री राजकुमार एसो ,शिवकुमार जी चैयरमैन एस आई आई पी एल ,संगीत चौहान इंटरनेशनल फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेटर और कोच , प्रदीप मौर्या मैक्स हॉस्पिटल ,सचिन कुमार ,सौरभ पांडे ,डॉ रश्मि शुक्ला ,डॉ तस्वीर सोहेब गाइनो, डीआर वासिम ,डॉ अनुराधा बिश्नोई, आदि उपस्थित रहे भविष्य में भी हम इस तरह की सेवा श्री जनशक्ति कल्याण ट्रस्ट की तरफ से मुहैया कराते रहेंगे।