मुरादाबाद मंडल में कोरोना की दस्तक
By Har Govind Singh, 08:58:27 AM | April 02

मुरादाबाद:-लगभग ढाई महीने बाद मुरादाबाद मंडल में कोरोनावायरस फिर से सक्रिय हो गया है शनिवार को जिले में कोविड-19 राकेश मिले हैं जिसमें तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर भी शामिल है यह डॉक्टर सुपरटेक कॉलोनी मुरादाबाद में रहते हैं जिसके बाद इस एरिया में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है इसके अलावा संभल और अमरोहा जनपद में भी कोविड के 3-3 केस मिले हैं।
75 दिन बाद जिले में कोरोना के 11 एक्टिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है अब सार्वजनिक स्थानों पर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं डॉक्टरों का मानना है कि अचानक गिरा तापमान हुए जांच बढ़ने से मामले सामने आए हैं 1 सप्ताह पहले तक सिर्फ जिला अस्पताल में ही कोरोनावायरस जा रही थी अब हर दिन हर टीम को 150 से ज्यादा सैंपल लेने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीएमयू के डॉक्टर के अलावा टीएमयू कैंपस में रहने वाले 4 अन्य लोग भी कोविड-19 मिले हैं इसके अलावा अगवानपुर में तीन मोरा में एक और मुरादाबाद स्टेशन रोड निवासी एक युवक भी कोविड-19 मिला है इसके अलावा अमरोहा में जोया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं अमरोहा में एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी कोविड-19 मिला है जबकि अमरोहा आवास विकास में रहने वाली एक महिला भी कोरोनावायरस की तरह संभल में भी 3 कोरोनावायरस टिप्स मरीज मिले हैं।
इससे पहले जिले में आखिरी केस 15 जनवरी को आया था लखनऊ में सफर करने के बाद एक युवक ने मुरादाबाद में जांच कराई थी इसके बाद अब दोबारा मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है सीएमओ डॉ एम सी गर्ग ने सभी स्वास्थ्य इकाईयों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि एंटीजन और rt-pcr सैंपलिंग की संख्या बढ़ाए मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य कर्मियों के बचाव के लिए मास्क गिलास सैनिटाइजर थर्मल स्कैनर एंड डीजल और rt-pcr किट कोविड-19 की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
स्टाक का वितरण 3 दिनों में संबंधित कर्मचारी को देने के भी निर्देश दिए हैं सैंपल देने के बाद रोडवेज बस में किया सफर बुलंदशहर निवासी मरीज ने 28 मार्च को कोरोनावायरस लिए रोडवेज बस अड्डे पर सैंपल दिया था इसके बाद रोडवेज बस में बैठकर बुलंदशहर तक की यात्रा की इससे संक्रमण की चैन बनने का खतरा है डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि कोरोनावायरस कराने के बाद रिपोर्ट आने तक घर में रहे नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही बाहर निकले स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल मरीज से संपर्क करके क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन डेढ़ माह से नहीं है जबकि हजारों की संख्या में लोग बूस्टर डोज लेने से रह गए हैं स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ को पत्र लिखकर वैक्सीन की स्थिति से अवगत कराया है इसके बावजूद अब तक खेत नहीं मिली है हज यात्रा के लिए पंजीकरण कराते समय लोगों को परेशानी आई तीनों साथ में ले पाने के कारण कई लोग आवेदन नहीं कर सके कोविड-19 के दौरान सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन करने के लिए जिले में 11 व 12 अप्रैल को ड्रिल होगी इसमें ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की क्रियाशीलता वेंटिलेटर की उपलब्धता कोविड-19 लिए जरूरी लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता और मानव संसाधनों के ड्यूटी रोस्टर की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी कोविड-19 के नोडल अधिकारी टीएमयू कोविड-19 ताल के नोडल अधिकारी और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ऑनलाइन प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना के 11 सक्रिय मामले पाए गए हैं सभी से संपर्क कर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है परिजनों की सैंपलिंग कराई गई है बुलंदशहर निवासी मरीज का डाटा वहां ट्रांसफर कर दिया गया है।