*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रूरा में ओवरब्रिज के उबड़ खाबड़ सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगो को हो रही समस्या व अतिक्रमण को लेकर मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, दिये निर्देश*
*संपूर्ण आवाज/पुष्पेन्द्र कुमार*
कानपुर देहात रूरा कस्बा में सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज पुल के उबड़ खाबड़ सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगो को हो रही समस्या व अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँच लोगो की समस्या को जाना और डीएम ने सेतु निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई फटकार के तुरंत बाद लेंन को बराबर करने का काम चालू हो गया।
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने क्रासिंग पार खुदे पड़े निर्माण कार्य में बाधा बने सर्विस लेन की समस्या के बारे में लोगो से बातचीत की जिस पर भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष रजोल शुक्ला व ब्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मोनू गुप्ता आशुतोष मिश्रा,नीरज शुक्ला,पवन दीक्षित सहित अन्य लोगो ने समस्या को बताया साथ ही मुख्य सड़क से घूमकर लिंक रोड़ का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्य चौराहे से ग्रामीण बैंक तक उबड़ खाबड़ रास्ते को देख नाराजगी जताई और सेतु निगम के सहायक अभियंता होतीलाल को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द काम शुरू करने की बात कही। ताकि लोगों को निकलने में दिक्कत न हो। इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम,कस्बा इंचार्ज मंजीत सिंह दयाल, सेतु निगम से अजय गौतम व जेई राहुल श्रीवास्तव सहित कस्बे के अन्य लोग उपस्थित रहे।