(ब्यूरो चीफ, दीपक मिश्रा)
गाज़ियाबाद:- थाना लिंक रोड पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था मे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । साहिबाबाद एसीपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से अलग अलग घटनाओं से संबंधित विभिन्न आभूषण बरामद व 800 रुपये लिंकरोड, इंदिरापुरम व कौशाम्बी लूट की घटना से संबंधित एक तमंचा व जिंदा कारतूस, साथ ही एक खोका कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद व दूसरा अभियुक्त फरार तथा दूसरा फरार अभियुक्त थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार,जिसके कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व घटना से संबंधित आभूषण बरामद
थाना लिंकरोड क्षेत्रान्तर्गत थाना लिंकरोड़ व स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी । उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते हुए दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया । तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर मारने की नियत से बदमाशों द्वारा फायरिंग कि गयी । उसके बाद अपने वचाब मे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी । तो एक बदमाश घायल हो गया। तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया । पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश के लिए जगह,जगह चेकिंग लगाई गयी। तथा अन्य आस,पास के थाने को इस सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कराई गई । उसी क्रम में थाना साहिबाबाद के रेलवे रोड़ एरिया में एक पुलिस मुठभेड़ हुई । जिसमें एक बदमाश घायल हुआ।पुलिस द्वारा पूछताछ में पता लगा कि लिंकरोड में घायल बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू तथा थाना साहिबाबाद एरिया में भागा हुआ बताया। जो कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ था। उसने अपना नाम अजय बताया ये दोनों थाना लोनी बॉर्डर के सेवाधाम चौकी क्षेत्र के रहने वाले है । इनके पास से अवैध असलहा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, कुछ आभूषण बरामद हुए हैं । घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया। तथा इन आभूषणों का विभिन्न घटनाओं से मिलान करवाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसका एक साथी लिंकरोड थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है । मैं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग आया था । उसने बताया हम दोनों ने मिलकर लिंकरोड एवं साहिबाबाद व आसपास के कई थानों में कई स्नेचिंग की घटनाएं की है ।
थाना लिंकरोड पर गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राजकुमार उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय मुकन्दी लाल जो कि निवासी ताल विवियाना थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर, हाल निवासी मकान नम्बर 15 कृष्णा विहार सेवा धाम गली नम्बर एक थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद उम्र करीब 43 वर्ष ।
थाना साहिबाबाद पर गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
अजय पत्र हरीश्चन्द्र वर्मा निवासी मकान नम्बर 15 कृष्णा विहार सेवा धाम गली नम्बर एक थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद उम्र करीब 32 वर्ष ।
थाना लिंकरोड पर बरामदगी का विवरण
भिन्न–भिन्न घटना से संबंधित विभिन्न आभूषण बरामद व 800 रुपये लिंकरोड़, इंदिरापुरम व कौशाम्बी लूट की घटना से संबंधित एक तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस व घटना में उपयोग में एक मोटर साइकिल बरामद ।
थाना साहिबाबाद पर बरामदगी का विवरण
एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व घटना से संबंधित आभूषण बरामद