( ब्यूरो चीफ, दीपक मिश्रा )
ग़ाज़ियाबाद:- शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम अपने सरल स्वभाव से जाने जाते हैं। व जनता के बीज भी उनका स्वभाव बहुत ही कुशलता पूर्ण रहा है। और इससे पहले कई बड़ी घटनाओं का भी खुलासा किया है। आज एक और थाना टीला मोड़ पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो लूटेरे भोपुरा लोनी रोड़ पर भौपुरा की तरफ से आ रहे है । उनके पास अवैध असलाह भी है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा भौपुरा लोनी रोड़ पंचशील कट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। कि तभी भौपुरा की और से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिये । जिन्हें देखते ही मुखबिर ने बताया । कि यही वह दोनों लुटेरे है । जिन्होने कुछ दिन पूर्व एमके रेस्टोरेन्ट के पास से लूट की घटना की थी। इतना बताकर मुखबिर मौके से चला गया । उसके पश्चात थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा दोनों मोटर साइकिल सवार युवको को टार्च की रोशनी लगाकर रूकने का इशारा किया गया । तो उन्होने पुलिस को देखकर मैन रोड़ से मोटर साइकिल बायी तरफ की सर्विस रोड़ पर भागने लगे तभी आगे सीवर के ढक्कन से बाइक के टकराकर गिर जाने के कारण पकड़े जाने के भय से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त अनस के बाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया । घायल अभियुक्त अनस के कब्जे से एक अवैध तंमचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट का एक मोबाइल फोन सैमसंग ए 13 व लूट से सम्बन्धित 650 रुपये भी बरामद किए तथा दूसरे अभियुक्त आदिल के कब्जे से एक अवैध चाकू व लूट से सम्बन्धित 600 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई । तथा घायल अभियुक्त अनस को उपचार के लिए। सीएचसी लोनी भर्ती कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम अनस पुत्र परवेज निवासी ई 4-/488 नन्दनगरी थाना नन्दनगरी नोर्थ ईस्ट दिल्ली हाल पता सी ब्लाक डीएलएफ राजा मैन्यू अपार्टमेन्ट के पास फ्लैट थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष ।
आदिल पुत्र वाहिद निवासी ग्राम बसी थाना स्याना जिला बुलन्दशहर हाल पता किरायेदार सुरेश पुत्र अग्रेज गुर्जर निवासी सफेद गेट भौपुरा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त अनस उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली में लूट का 01, गाजियाबाद में लूट व आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे पंजीकृत है ।
अभियुक्त आदिल उपरोक्त के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में लूट एंव आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज है।
आरोपियों के पास से
एक अवैध तंमचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर ।
घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस राइडर
लूट का एक मोबाइल फोन तथा
लूट से सम्बन्धित 1250 रुपये भी बरामद किए गए।