( ब्यूरो चीफ, दीपक मिश्रा )
कानपुर:- डीएम राकेश कुमार सिंह ने 15 रोगियों को न्यूट्रिशन सामग्री का वितरण किया जो कि महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही । टीवी रोग मुक्त मुहिम कार्यक्रम के अनुपालन में आज इंडियन रेड क्रास सोसाईटी कानपुर के द्वारा मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में 15 रोगियों को न्यूट्रिशन सामग्री का वितरण किया गया । यह न्यूट्रीशन सामग्री उन्हें तब तक वितरित की जाती रहेगी। जब तक वह पूर्ण रूप से टीवी रोग मुक्त नही हो जाते।
उक्त न्यूट्रीशन वितरण कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में जनपद कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि एक वर्ष में जनपद कानपुर नगर को टीवी मुक्त जनपद बनाना है, इसके लिए जनपद कानपुर नगर के समस्त सम्भ्रान्त नागरिको,सभी हॉस्पिटल,स्वयं सेवी संगठनों, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, व्यापारिक संगठनों, औधोगिक संगठनो द्वारा शहर के टीवी पेशेंट को गोद लेते हुए उन्हें तब तक पुष्टाहार सामग्री का वितरण करना है जब तक वह पूर्ण रूप से टीवी मुक्त नही हो जाते,इस मुहिम में जनपद वासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। और जनपद कानपुर नगर को टीवी मुक्त करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम में संजय वर्मा विभागाध्यक्ष, मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल, एनसी त्रिपाठी सीएमएस, अंगद सिंह मंडल प्रभारी रेड क्रॉस सोसाइटी, आरके
सफ्फड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।