( ब्यूरो चीफ, दीपक मिश्रा )
गाज़ियाबाद:- थाना विजय नगर पुलिस ने एक बार फिर सफलता प्राप्त की है। देखा जाए तो एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल अपने काम के प्रति सच्ची निष्ठा रखती है। उन्होंने और कई बड़ी घटनाओं का भी खुलासा किया है। एक बार फिर थाना विजय नगर पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने व बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को लूटा गया मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल द्वारा जानकारी दी गई कि आये दिन शहर में मोबाइल फोन लूटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को सामने की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ जो पुलिस को देखकर तुरन्त अपनी बाइक मोड़ने लगे। पुलिस ने एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया। लेकिन दूसरा चोर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं और मेरा साथी अमन भीड़भाड़ वाली जगहों को अपना निशाना बनाते हैं। ज्यादातर हम लोग बाजारों में जाकर लोगों के मोबाइल फोन को उनके हाथों से छीन कर फरार हो जाते है। व चोरी के मोबाइल फोनों को रास्ते में ही कम दामों में बेचकर, मिले पैसों को आपस में बाट लिया करते हैं। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सलमान उर्फ डकरु पुत्र सलीम निवासी केलाखेड़ा थाना कोतवाली बताया है। आरोपी के ऊपर दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कहा है। कि फरार आरोपी को भी जल्द से जल्द पकड़ कर गिरफ्तार किया जाएगा। व पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।