*ब्यूरो चीफ/ दीपक मिश्रा*
*गाजियाबाद* : थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, उनके पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद कर, कोतवाली नगर पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। कोतवाली नगर एसीपी रीतेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया है। कि सांयकाल चैकिंग के दौरान साई उपवन के पास विजयनगर फ्लाई ओवर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिग की जा रही थी। तो बगल मे ईको पार्क कट कच्चे रास्ते की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो अभियुक्त सवार आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया । तो एकदम मोटरसाइकिल को मोडकर भागने का प्रयास किया। तो मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी, और दोनो अभियुक्त पुलिस को अपने पीछे आते देख वहां मौजूद झाडियो की ओर भागे जब पुलिस ने रुकने को कहा तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किया। जिसमे एक अभियुक्त वसीम के पैर में गोली लगी है, तथा दूसरे अरोपी कादिर को भी मौके से पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी
वसीम पुत्र अजीज उर्फ अजीजू निवासी बाजीगारान वीर अब्दुल हमीद पार्क के सामने वार्ड नंबर 14 डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद उम्र करीब 34 वर्ष दूसरा आरोपी
कादिर पुत्र जाहिद निवासी चार बिस्वा उस्मान कालोनी डासना गेट थाना वेवसिटी गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष
पुलिस द्वारा बताया गया है। कि आरोपी वसीम के विरुद्ध सात मुकदमे कमिश्नरेट गाजियाबाद में लूट व चोरी के दर्ज है।
दूसरा आरोपी कादिर के विरूद्ध दो मुकदमे कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी व लूट के दर्ज है।