दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By Har Govind Singh, 04:33:09 PM | July 23

*ब्यूरो चीफ/ दीपक मिश्रा*
*गाज़ियाबाद*। थाना लिकरोड़ व स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन जोन मिलकर वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोर को सूर्यनगर चौकी क्षेत्र के रगगोली तिराहा पर चैकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार बिना नम्बर प्लेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीसीपी ट्रांस हिण्डन निमिष पाटिल व साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया।कि दिनांक 20 जुलाई को थाना लिकरोड़ पर सुखजीत सिंह मक्कड़ पुत्र स्वमकर जीत सिंह द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि मेरी बलेनो कार घर के सामने से चोरी हो गई है। जिसके सम्बंध में थाना लिंकरोड़ पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा सूर्यनगर चौकी क्षेत्र के रगगोली तिराहा पर चैकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार बिना नम्बर प्लेट गाड़ी को रुकबकर चैक किया गया। तो गाड़ी से उतारकर एक व्यक्ति भाग गया। जिस पर शक होने पर ड्राइवर सीट और पीछे की सीट पर बैठे कुल दो व्यक्तियो को तुरंत पकड़ लिया गया। औऱ पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम गुलफाम पुत्र वहीद निवासी घोसीपुर थाना लोहियानगर जिला मेरठ उम्र 36 वर्ष व जाहुल पुत्र स्वर्गीय जुम्मा निवासी ग्राम रूपडाका थाना हथीम जिला पलवल हरियाणा उम्र 38 वर्ष बताया। व इनसे भागने वाले व्यक्ति का नाम व पता और भागने का कारण और गाड़ी की नम्बर प्लेट के बारे में भी पूछताछ की गई। तो यह बात सामने में आई। कि यह ब्रेजा गाड़ी चोरी की है। इस लिए इसकी नम्बर प्लेट हटा दी है। उस गाड़ी चोरीहोने के सम्बंध में गुड़गांव सदर हरियाणा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों की के पास से पता चला कि। एक बलेनो कार सिल्बर कलर, थाना लिंकरोड से चोरी की,व एक स्विफ्ट डिजायर कार, दिल्ली से चोरी की गई। अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर दिल्ली एनसीआर, हरियाणा से चार पहिया वाहन जिसमें क्रेटा, स्विफ्ट डिजायर, ब्रेजा, बिलेनो, अनेक लग्जरी गाड़ी चोरी करते हैं। महराज हमारे साथ चोरी करने आता है। बाद में महराज ही चोरी की गई। गाड़ियों को गैर राज्यो में बेच देता था। हम लोग चोरी करने से पहले अपने मोबाइल में जंगी एप से आपस में बात करते थे। और मिलने का स्थान और समय निश्चित करके घर से निकलते थे। सभी लोग मोबाइल अपने घर छोड़कर चोरी करने आते थे। हम लोग उन्ही जगहों पर चोरी करते थे। जहाँ पर गाड़ियां रोड़ पर खड़ी रहती थी। हम लोग रात को 2 बजे से 7 बजे के बीच में गाड़ी चोरी करते थे। क्योंकि इस समय अधिकतर लोग शहर में सोते रहते है। बरामद गाड़ी के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह ब्रेजा गाड़ी अपने साथी मोहसीन महराज के साथ हरियाणा सेक्टर 38 गुड़गांव से चोरी की थी। चोरी की गाड़ियों को महराज गाड़ी की स्थिति के हिसाब से लोगों को बेच देता था। जो भी उनसे पैसा मिलता था । उसे हम चारो आपस में बाट लेते थे। और अन्य ये गाड़ी भी हम चारो ने कुछ दिन पहले ही लिंकरोड व दिल्ली से चोरी की थी। हम लोग जो भी गाड़ियां चोरी करते हैं। उन्हें तुरंत अपने साथ नही ले जाते। कुछ दिन तक खाली पड़ी जगहों व पार्किग सुनसान जगाहों सोसाइटी में खड़ी कर देते हैं। और कुछ दिन बाद मामला शांत होने पर मौका देखकर गाड़ियां वहा से हटा कर महराज को दे देते है। महराज गाड़ी बेच कर हमें रुपये बाँट देता है। आज हम तीनों यहाँ खड़ी चोरी की गाड़ियां ले जाने आए थे। फरार अभियुक्तों ने नाम व पता महराज पुत्र सरवन निवासी डिग्गी मकबरा रेलवे रोड मेरठ, पहलवान उर्फ मोहसीन पुत्र अज्जाक निवासी नहाल थाना मसूरी गाज़ियाबाद , गिरफ्तार किये गए अपराधियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त गुलफाम उर्फ कटोरा पुत्र वहीद के ऊपर ग़ाज़ियाबाद थाना लिंकरोड व कविनगर पर चोरी के सम्बंध में एक एक मुकदमा, थाना सिहानीगेट पर धोखाधड़ी के सम्बंध में एक मुकदमा दर्ज है। थाना विजयनगर में चोरी की संपत्ति रखने व आमर्स एक्ट से सम्बंधित दो मुकदमा , व मेरठ के थाना ब्रहपुरी में धोखाधड़ी, मारपीट व आमर्स एक्ट से सम्बंधित तीन मुकदमा, व दिल्ली एनसीआर के कई थानों में वाहन चोरी के ग्यारह मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त पर 19 मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त जाहुल पुत्र स्वर्गीय जुम्मा उपरोक्त पर थाना लिंकरोड पर चोरी के सम्बंध में एक व ई पुलिस स्टेशन दिल्ली में चोरी के सम्बंध में सात मुकदमा थाना पांडव नगर दिल्ली के चोरी अभियुक्त उपरोक्त पर कुल ग्यारह मुकदमे दर्ज है।