कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 25 से ज्यादा लोग दबे
By Har Govind Singh, 06:03:47 PM | March 16

सम्भल:-जनपद संभल कि कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के इस्लामनगर रोड स्थित ओरछा चौराहे पर स्थित ए आर कोल्ड स्टोरेज की छत आज सुबह भरभरा कर गिर गई कोल्ड स्टोरेज के जिस चेंबर की छत गिरी थी उसमें करीब 25 लोग मौजूद थे तेज धमाके के साथ जब कोल्डस्टोरेज की छत गिरी तब वहां अफरा-तफरी मच गई चीख-पुकार सुनकर आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए।
आलू कोल्ड स्टोरेज का चेंबर गिरने से करीब 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है डीएम एसपी सहित पूरे जिले का अमला मौजूद है साथ ही यातायात पुलिस और दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर लगाया गया है चेंबर के मलबे में दबे मजदूरों के परिजनों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है चारों तरफ चीख-पुकार मच रही है घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है डीएम मनीष बंसल एसपी चक्रेश मिश्रा पूरे जिले का पुलिस प्रशासन मौके पर जुड़ा हुआ है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है दमकल विभाग एवं यातायात पुलिस को लगाया गया है बताया जाता है कि कोल्ड स्टोरेज का गिरा चेंबर छह माह पहले बनकर तैयार हुआ था शुरुआती रेस्क्यू करते हुए प्रशासन ने 4 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है मौके पर कई जेसीबी और हाइड्रा मशीन से मलबे को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है एसपी चक्रेश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाल रखा है और लोगों को घटनास्थल की ओर जाने से रोकने में जुटे हैं जिससे कोई और हादसा न हो सके डीएम मनीष बंसल सभी लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि सभी को सकू सलमान में से बाहर निकाल लिया जाएगा मौके पर मौजूद मजदूर का कहना है कि 3 घंटे आलू कोल्ड स्टोर को गिरे हुए हो गए लेकिन प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा काफी देर बाद यहां पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे हैं।
मुरादाबाद के डीआईजी समेत संभल के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है जबकि एनडीआरएफ पहुंचने वाली है रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे 4 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया है उनको चंदौसी अस्पताल भेजा है हादसा कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के इस्लामनगर रोड स्थित और थी चौराहे का है इन दिनों किसान खेतों से आलू खोदकर कोल्ड स्टोरेज लेकर जा रहे हैं यार कोल्ड स्टोरेज में बदायूं और संभल दोनों जिलों के किसान प्राणियों में आलू लात कर लाए थे तभी हादसा हो गया प्रत्यक्षदर्शी राकेश ने बताया कोल्ड स्टोरेज की लंबाई करीब 100 फीट है वह भी रोज की तरह यहां आज भी सुबह से ही किसान आलू लेकर पहुंचे थे मजदूर आलू की एक-एक बोरी को लाख में लगा रहे थे सुबह करीब 11:00 बजे अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कोल्ड स्टोरेज मलबे में तब्दील हो चुका था लोगों की चीख पुकार मची थी करीब 20 से 25 लोग अंदर थे जो मलबे में दब गए इनमें मजदूर और कुछ किसान भी शामिल है जानकारी के मुताबिक यार कोल्ड स्टोरेज कागिरा चेंबर 6 महीने पहले बनकर तैयार हुआ था दमकल विभाग के अलावा यातायात पुलिस को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है 5 जेसीबी और हाइड्रा मशीन से मलबे को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है ताकि कोई आलू के बोरियों के नीचे दब जाए पुलिस के अलावा एक कंपनी पीएसी को भी मौके पर लगाया गया है बताया जाता है कोल्ड स्टोरेज में 1000 से ऊपर आलू से भरी बोरियां लगी है मलबे में तालियां भी दी है डीएम ने बताया कि धीरे-धीरे मलबे को हटाया जा रहा है आशंका है कि कुछ लोग आलू की बोरियों के नीचे भी दबे होंगे इसलिए एक-एक कर बोरियों को हटाकर बाहर लाया जा रहा है बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज की छत ढहने से अमोनिया गैस के रिसाव का खतरा भी बढ़ गया है इसके चलते आसपास का इलाका खाली कराया जा रहा है प्रशासन के अफसर लोगों को माइक से अनाउंस कर जगह खाली करने की अपील कर रहे हैं मौके पर पहुंचे मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने वाली है इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आएगी मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है सभी को जल्द सुरक्षित बचाने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल 4 लोगों को मलबे से निकालकर चंदौसी अस्पताल भेजा गया है।