द आर्यन्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया किंडर जाॅय
By Har Govind Singh, 09:36:18 PM | February 25

अमरोहा:-आज दिनांक 25 फरवरी को दिल्ली रोड स्थित जनपद अमरोहा के अग्रणी शिक्षण संस्थान द आर्यन्स, जोया में किंडर गार्डन अनुभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता 'किंडर जॉय' का आयोजन किया गया l जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व ध्यानाकर्षित करने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह व चौधरी हरपाल सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी के द्वारा फीता काट कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया l यहां पर छात्र-छात्राओं ने फ्रॉग रेस, रिंग रेस, वाटर बोतल,पार्टनर रेस, बनाना रेस,सेक रेस, रिंग रेस, योगा तथा लेमन रेस आदि ध्यान केंद्रित करने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इसके साथ ही छात्र- छात्राओं के द्वारा राजस्थानी मेशअप तथा पंजाबी मेशअप आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई साथ ही बच्चों ने अपने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ रोमांचित करने वाली जलेबी रेस, बॉल रेस,मेकअप, टनल गेम, पेरेंट्स गेम और टीचर्स गेम आदि विभिन्न गतिविधियों में आनंद पूर्वक भाग लिया l प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित करने में निर्णायक मंडल के सदस्य परमेशचरन,कार्तिक गिल,वसीम, फुरकान सैफी,प्रगति, एकता, कामिल पाशा ,अरविंद पाराशर तथा अंकित शर्मा की अहम भूमिका रही l फ्रॉग रेस में अहद प्रथम,लिखिल चौधरी द्वितीय व फैजान तृतीय स्थान पर रहे,रिंग रेस में दैन अहमद प्रथम, निष्कर्ष चौधरी व असंख्य जोत सिंह द्वितीय तथा रिद्धियांश व मीरल खूबडे तृतीय स्थान पर रहे, वाटर बोतल में मोहम्मद अवान प्रथम फरीहा द्वितीय व प्राची तृतीय स्थान पर रहे, पार्टनर रेस में शुभम चौधरी व रेहाब पाशा प्रथम, ज़ोहब व अम्मार रज़ा द्वितीय तथा हादी अकबर वह शाहिद रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बनाना रेस में दक्ष त्यागी प्रथम, ज़ियान अब्दुल्लाह द्वितीय तथा मोहम्मद उज़ाफ तृतीय स्थान पर रहे, सेक रेस में हर्ष चौधरी प्रथम, आरिस अनस द्वितीय तथा यथार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l लेमन रेस में रिया पाशा प्रथम, मोहम्मद अमान द्वितीय और गर्वित तृतीय स्थान पर रहे l मेशअप रेस में अबुदुलजाना प्रथम, मोहम्मद अयान द्वितीय तथा तनिष्क तृतीय स्थान पर रहे, मेकअप रेस में यशिका व पूरब प्रथम,अरीबा व तैमूर रजा द्वितीय, मोहम्मद अबान व फरहीन तृतीय स्थान पर रहे l टनल रेस में लक्ष्य कुमार, वर्ष व हार्दिक प्रथम, अरिहंत सारस्वत, दक्ष, व मोहम्मद अयान द्वितीय तथा मोहम्मद आतिफ, तमेश चौधरी , गुलाम घोस व मानसी तृतीय स्थान पर रहे,पेरेंट्स तथा टीचर्स गेम में सारुल चौहान व चारु विजयी रहे,छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों व शिक्षकों के साथ जलेबी रेस व बॉल रेस में बच्चों ने अपना पूरा दमखम दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया l बॉल रेस में अहाद, धरनी धारीवाल, कार्तिक व मोहम्मद सैम, तथा फैजान व निकुंज और जलेबी दौड़ में शिव, मोहम्मद आरिज व इल्मा ने बाजी मारी l पंजाबी मेशअप व राजस्थानी मेशअप में बच्चों का जुनून व उत्साह देखकर शिक्षक व अभिभावक भी गदगद हो गए l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी कौशलता को पहचान कर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सह- शैक्षिक गतिविधियां महत्वपूर्ण होती है, इसीलिए ऐसी गतिविधियां समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए l इस दौरान विद्यालय के निदेशक गौरव चौधरी व अमन लिट्ट ने खेलोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सह -शैक्षिक गतिविधियों में छात्र- छात्राओं को भाग लेते रहने की नेक सलाह दी l
प्रतियोगिताओं के समापन में विशिष्ट अतिथि रहे अरविंद वर्मा (सी•जे•एम•) और अरुण कुमार (एस•डी•एम•) तथा प्रधानाचार्य आदेश सिंह व प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह और अनिल कुमार सिंह ने बच्चों की प्रतिभा व प्रदर्शन को देख उनकी सराहना कर उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं l प्रतियोगिता का सञ्चालन मानवी,ग्रेसी,अंशिका और महिमा आदि छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया l वहीं प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में चांदनी बत्रा, स्वाति बडोला, खुशबू, नाजिया,फरेहा, सुचित्रा, चारु, शिवांगी, रुकैया,विनीता, रितु और प्रीति आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा l
इस अवसर पर अजीत सिंह, अखिल गिरि, विनीत कुमार शर्मा,श्रीकांत शर्मा , प्रदीप, संतोष कुमार , ममता वर्मा, अंजली कश्यप,परमेश चरण,प्रीति बाला, सुनीता चौधरी, कुमुद,आरती शर्मा,शुभम शर्मा, हिमांशु आदि उपस्थित रहे l