होली के पक्के रंगों से निजात पाने के आसान तरीके
By Har Govind Singh, 09:03:23 PM | March 07

होली का जिक्र होते ही प्रत्येक व्यक्ति आनंद में हो जाता है। क्योंकि होली के त्यौहार पर गुजिया मट्ठी आदि मिठाइयों के अलावा रंग और गुलाल के साथ मौज मस्ती होती है लेकिन यह मस्ती कई बार हमारे लिए परेशानियों को बढ़ा देती है हमारे काफी कीमती कपड़े घर का फर्ज दीवारें गाड़ियां आदि बहुत से सामानों पर रंग लग जाता है और उस पक्के रंग को छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है इस मुश्किल को आसान करने के लिए कुछ ट्रिक्स भी है।
होली के मौके पर कुछ दोस्त तो सीधे हमारे बालों को ही टारगेट करते हैं जब हम सबको चिल्ला चिल्ला कर बता भी रहे होते हैं कि बालों पर रंग नहीं डालना है परंतु इतना सब सुनने के बाद भी कुछ दोस्त तो बालों को ही टारगेट बनाते हैं।
होली पर बालों के साथ-साथ फर्ज और दीवार सब रंग-बिरंगे हो जाते हैं आज हम जरूरत की खबर में रंग छुड़ाने के कुछ उपाय बता रहे हैं जिनसे आपका घर भी साफ रहेगा और होली के रंग में भंग भी नहीं पड़ेगा।
होली पर रंग लगे कपड़ों को साफ करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
*नेल पेंट रिमूवर*:-रुई में नेल पेंट रिमूवर लेकर उसे दाग वाली जगह पर रागनी इसके बाद कपड़े को धो दें।
*नींबू का रस*:-रंग लगे कपड़ों को नींबू के रस में कुछ देर भिगोकर रख दें इसके बाद आधा कप नींबू का रस कपड़ों पर लगाकर साबुन से धो लें।
*दही*:-रंग लगे कपड़े को दही में कुछ देर के लिए भिगो दें इसके बाद डाक को रगड़ कर दो दें।
*बेकिंग सोडा*:-हल्के रंग के कपड़ों से रंग निकालने के लिए ब्लीच के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
*टूथपेस्ट*:-रंग लगे कपड़े पर दाग वाली जगह बिना जेल वाला टूथपेस्ट लगा दें टूथपेस्ट सूखने के बाद कपड़े को साबुन से धो दें।
*अल्कोहल*:-कपड़े में जिस जगह रंग लगा है वहां अल्कोहल की एक दो बूंद डालकर रगड़ कर धो लें इसके बाद डिटर्जेंट से कपड़ा धो ले।
*कार्न स्टार्च*:-कार्न स्टार्च मैं दूध को मिक्स करके एक पेस्ट बना लें इसे दाग वाले कपड़े पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद कपड़े को व्रत से रगड़ कर साफ़ कर दें।
अगर साफ पानी और शैंपू से बाल धोने के बाद भी होली का रंग नहीं निकल रहा है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
*इसके लिए तिल का तेल गर्म करके उसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिला लें इसे बालों पर लेप की तरह लगा ले आधे घंटे बाद शैंपू कर लें इसके बाद नींबू को आधा कप गुलाब जल में मिला लें और इससे बालों को धो ले।
*घर पर बनए हेयर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं सूखा रीठा आंवला और शिकाकाई लगभग 1 लीटर पानी में रात भर भिगोकर रखें अगले दिन पानी के आधा रह जाने तक हल्की आंच पर पकाएं इसे छान लें और ठंडा होने पर इससे बालों को धोएं।
अगर साबुन व फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद भी चेहरे से रंग ना निकले तो इन उपायों को ट्राई करें-
*खीरे के रस में गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इससे चेहरे को धोएं इससे रंग निकल जाएगा और त्वचा में निखार आ जाएगा।
*मूली के रस में दूध और बेसन मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं इस पेस्ट को चेहरे के अलावा शरीर के दूसरे अंगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
*बेसन में नींबू और दूध मिलाकर लगाने से चेहरे से कलर निकल जाएगा।
*दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं इसमें मुल्तानी मिट्टी और बादाम का तेल भी मिला लें इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगाएं।
*अगर चेहरे पर दाने हैं और रंग जम गया है तो संतरे के छिलके मसूर की दाल और बादाम को पीसकर दूध में मिला लें इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
यदि रंग खेल कर हथेलियां बिल्कुल पिंक हो गई है तो रंग छुड़ाने के लिए नीचे लिखे उपाय ओ को ट्राई करें।
हाथों से रंग छुड़ाने के लिए कभी भी सीधा साबुन का इस्तेमाल ना करें इससे स्किन ड्राई हो सकती है पहले कोई तेल या क्रीम लगाकर हाथों पर हल्की मसाज करें।
*आटे में हल्दी बेसन और तेल मिलाकर उबटन बना लें इसे रंग छुड़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
*मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट भी लगा सकते हैं।
*रंग छुड़ाने के लिए हाथों को ज्यादा रगड़े नहीं इससे भी रूखापन होगा और दूसरी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम होगी।
*रंग छुड़ाने के बाद हाथों पर कोई तेल या मास राइजर जरूर लगाएं।
*नाखून से रंग निकालने के लिए नींबू का रस एक बाउल में ले उसमें नाखूनों को थोड़ी देर तक भिगोए रखें फिर व्रत से साफ करें।
होली पर केमिकल वाला रंग लग जाने से कभी-कभी स्किन फट जाती है ।
होली में बहुत से लोग केमिकल वाले पक्के रंगों का इस्तेमाल भी करते हैं इससे स्किन खराब हो जाती है इन केमिकल वाले रंगों से बचने की टिप्स-
*होली खेलने से कम से कम 15 मिनट पहले चेहरे की बर्फ से मसाज करें इससे इस किनके और यानी रोम छिद्र कम खुलते हैं इस वजह से केमिकल वाले रंग स्किन के अंदर नहीं जा पाएंगे।
*स्किन और बालों पर नारियल या बादाम का तेल और होठों पर निबंध जरूर लगा ले।
*गर्म पानी और फेसवास से चेहरे को साफ न करें इससे इरिटेशन बढ़ जाएगा।
*नारियल का तेल ले इससे कार्टन पर लेकर हल्के हाथ से चेहरे पर लगाएं जब लगे कि चेहरे से काफी रंग निकल गया है तो अल्कोहल फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें इस तरह चेहरे से पूरा रंग निकल जाएगा।
*इसके अलावा जहां-जहां रंग की वजह से जलन हो रही है वहां दही लगाकर सूखने दें फिर इसे ठंडे पानी से धो दें।
*केमिकल वाले रंग से होने वाली जलन को दूर करने के लिए गाय के घी से मसाज करें।
*एलोवेरा जेल में एंटी एलर्जी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं रंग से होने वाले रैस या एलर्जी पर इसे लगा सकते हैं।
होली पर किसी ने आपकी का रंग भी है तो उससे ऐसे छुटकारा पाएं-
*कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें इससे कार के पेंट को नुकसान हो सकता है।
*कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें यह स्मूथ होता है और इससे कार के पेंट को नुकसान नहीं होता होली का रंग हटाने के लिए कार वॉश शैंपू थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें।
*कार पर जहां होली का रंग लगा हो वहां बहुत ज्यादा जोर लगाकर या तेज प्रेशर डालकर में रंगने इससे धीरे-धीरे और हल्के प्रेशर से उस जगह को रब करे ऐसा करने से कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी कार का पेंट साफ रहेगा।
*कार वॉश करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग फॉर्म का इस्तेमाल करें और उसी से कार को रब करे इससे कार पर स्क्रेच नहीं आएंगे।
होली पर फर्नीचर को रंग से बचाने का काम आसान नहीं है थोड़ा बहुत रंग फर्नीचर पर भी लग ही जाता है इससे निजात पाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स अपनाएं-
*ज्यादातर फर्नीचर को दीवारों की तरफ सटाकर लगा दे इससे कमरों में जगह बनेगी और उन पर रंग लगने की संभावना कम हो जाएगी।
*आसानी से टूटने वाला फर्नीचर होने पर उसे किसी एक कमरे में रखकर लॉक कर दें।
*पुरानी बेडशीट से फर्नीचर को ढक दें।
बचाव के इन उपायों के बावजूद अगर फर्नीचर पर रंग लग जाए तब इस तरह हटाए-
*धब्बों पर हाइड्रोजन पराक्साइड स्प्रे छिड़ककर सूती कपड़े या स्पंज से सावधानी से साफ करें।
*एसीटोन से भीगी हुई से भी फर्नीचर पर लगे रंग के धब्बे हटाए जा सकते हैं हालांकि इससे वारनेस हट सकता है इसलिए हल्के हाथ से रुई का इस्तेमाल करना चाहिए।
घर की टाइल्स फर्श और दीवारों पर चढ़े रंग को हटाने के लिए यह नुस्खे अपनाएं-
*टाइल्स पर गुलाल सूखकर जम गया है तो एक गीले कपड़े से पूछे स्क्रबर पर नमक लगाकर रब ने इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें सुबह पानी से साफ कर दें।
*एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा विनेगर ले जहां भी टाइल्स पर दाग है वहां स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर स्क्रब करके साफ कर दें।
*एक स्पंज में बेकिंग सोडा ले अब इसे धब्बों वाली जगह को रागनी कुछ सेकंड के बाद इसे पानी से धो डालें।
मार्बल के फर्श पर गिरे रंग को तुरंत साफ करें सूखने के बाद साफ करने में दिक्कत होगी।
*एक बाल्टी में गर्म पानी और साबुन या डिटर्जेंट का सॉल्यूशन ले पहुंचे को इस सॉल्यूशन में भिगोकर फर्श साफ करें।
*एक कपड़े पर अल्कोहल लेकर उसे दाग पर रगड़ने से रंग का दाग निकल जाएगा।
दीवारों पर लगे रंग को निकालने के लिए यह तरीके अपनाएं-
*पानी में साबुन मिला लें इसमें एक साफ कपड़ा भिगोए और इससे दाग साफ करें।
*दो चम्मच पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें इस पेस्ट को दीवार पर लगाएं और फिर गीले कपड़े से पहुंचते।
*सफेद दीवारों से रंग के दाग हटाने के लिए ब्लीच स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।