मुरादाबाद:- शिक्षक ने पद की गरिमा को किया शर्मसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी को व्हाट्सएप किया अश्लील फोटो
By Har Govind Singh, 04:46:35 PM | February 13

जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में ग्रामीण ब्लॉक के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सेवारत सहायक अध्यापक ने विद्यालय में कार्यरत परिचारिका की बेटी के मोबाइल पर अश्लील फोटो व्हाट्सएप कर दी यहां तैनात एक फोर्थ क्लास महिला कर्मी का आरोप है कि स्कूल में तैनात दूसरे समुदाय का एक शिक्षक उस पर अश्लील कमेंट करता है महिला नौकरी की वजह से यह सहती रही लेकिन हद तो तब हो गई जब 30 जनवरी को इस शिक्षक ने महिला की 12वीं में पढ़ रही बेटी को अश्लील फोटो व्हाट्सएप कर दी|
महिला ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी एबीएसए स्कूल में जांच करने पहुंचे तो महिला ने शिक्षक द्वारा बेटी के मोबाइल पर भेजी गई न्यूड फोटो स्क्रीनशॉट भी दिखाया स्कूल के स्टाफ ने भी बयान दिए लेकिन महिला का आरोप है कि मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे एबीएसए ने उससे कहा ऐसी जांच नहीं होती जांच सही करानी है तो मेरे रूम पर आकर अकेले में मिलो |
महिला कर्मी का कहना है कि उसने एबीएसए का कहा नहीं माना तो तमाम शाक्य होने के बावजूद एबीएसए ने शिक्षक को क्लीन चिट दे दी हालांकि बीएसए बीपी सिंह ने एबीएसए कि इस क्लीनचिट को खारिज करते हुए पूरे मामले की खुद सुनवाई करने का फैसला किया है|
महिला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में अपनी इकलौती बेटी के साथ रहती है महिला के पति बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर थे मई 2005 में उनकी एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उसके 1 साल बाद मृतक आश्रित में महिला को पति के स्थान पर बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पोस्टिंग मिली थी महिला पिछले कई सालों से मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक में काशीपुर रोड पर चेक बेगमपुर गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल में तैनात है इसी स्कूल में 4 साल पहले आरोपी शिक्षक ट्रांसफर होकर आया था|
पीड़िता का आरोप है कि यह टीचर जिस दिन से हमारे स्कूल में आया है तभी से अपनी अश्लील हरकतों की वजह से कई बार विवादों में रह चुका है उसने स्कूल की कई छात्राओं के साथ बेड टच किया इसके अलावा स्कूल में काम करने वाली महिला रसोईया के साथ भी उसने 4 साल पहले अश्लील हरकत की थी तब महिला रसोइया ने शिक्षक को बुरी तरह से झाड़ा था और उसके बेटे ने भी स्कूल में आकर हंगामा किया था लेकिन बदनामी के डर से इनमें से कोई भी बात थाने तक नहीं पहुंची शायद इसी वजह से इस शिक्षक का दुस्साहस बढ़ता गया और वह हद से गुजरने लगा है|
महिला का कहना है कि वह सुबह शिकायत लेकर बेटी के साथ कटघर थाने में गई थी उसने पुलिस को टीचर द्वारा भेजे गए अश्लील फोटो का स्क्रीनशॉट दिया और लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया लेकिन उस वक्त इंस्पेक्टर थाने पर नहीं थे तो उन्हें बाद में आने को कहा गया इसके बाद महिला ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष को पूरी घटना बताकर मदद मांगी उन्होंने ट्वीट किया तो पुलिस ने महिला व उसकी बेटी को 31 जनवरी की रात 11:00 बजे थाने बुलाया |
पीड़िता का कहना है कि जब वह और उसकी 21 वर्षीय बेटी थाने पहुंचे तो आरोपी शिक्षक वहां पहले से मौजूद था उनके सामने इंस्पेक्टर ने उस आरोपी शिक्षक को खूब डांटा फिर महिला के पैर पकड़वा कर उससे माफी भी मंगवा दी उसके बाद इंस्पेक्टर ने महिला को कहा कि देखो बेटी का मामला है रास्ते पर अकेले आएगी जाएगी जमाना बहुत खराब है लोग आजकल लड़कियों पर कुछ भी फेंक देते हैं समझौता कर लेने में ही भलाई है|
पीड़ित महिला का कहना है कि मैं तो f.i.r. कराना चाहती थी लेकिन जब इंस्पेक्टर ने मुझे रिपोर्ट दर्ज कराने से भविष्य में होने वाले खतरों के बारे में आगाह किया तो मैं डर गई इंस्पेक्टर ने मेरी बेटी से समझौता ना मालिक वालिया कि हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते हमसे तो ट्वीट भी डिलीट करा दिया जो हमने किया था|
इस मामले में इंस्पेक्टर कटघर का कहना है कि पीड़िता से f.i.r. दिखाने को कहा गया था लेकिन वह लिखकर थाने पर दी गई कि वह इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आना नहीं चाहती है और उनका समझौता हो चुका है|
आरोपी शिक्षक ने एबीएसए द्वारा की गई जांच में सफाई दी है कि उसके सोने के बाद किसी रिश्तेदार ने उसके मोबाइल का दुरुपयोग करके महिला कर्मी की बेटी के नंबर पर वह पोस्ट सेंड कर दी थी जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह घर वालों पर नाराज हुआ और उसने वह पोस्ट डिलीट कर दी |
उक्त स्कूल में बड़ी संख्या में छात्राएं भी पढ़ती हैं जिसके शिक्षक पर छेड़छाड़ करने और अश्लील फोटो सेंड करने जैसे संगीन आरोप लगे हैं लेकिन शिकायत के 13 दिन बीतने के बावजूद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है वह भी तब जबकि शिक्षक की हरकत का प्रमाण स्क्रीनशॉट के रूप में पीड़िता प्रस्तुत कर चुकी है लेकिन इन सबको नजरअंदाज करके एबीएसए ने आरोपी शिक्षक को क्लीन चिट दे दी |
पीड़िता की ओर से जनसुनवाई पोर्टल पर भी घटना की शिकायत की गई थी इसकी जांच मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने की है एबीएसए ने 6 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी अपनी जांच आख्या में कहा है प्रकरण में आरोपी शिक्षक के मोबाइल फोन का प्रयोग हुआ है लेकिन आरोपी की उम्र 62 वर्ष है इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उनके मोबाइल का उनके किसी घर वाले अथवा रिश्तेदार द्वारा दुरुपयोग किया गया है अपने लिखित स्पष्टीकरण में भी आरोपी ने यही बात कही है|
एबीएसए ने अपनी आंख्या में बीएसए से यह भी कहा है कि दोनों पक्षों में कटघर थाने में माफीनामा लिखकर शिकायत का निस्तारण हो चुका है|
एबीएसए की ओर से शिक्षक को दी गई क्लीनचिट को बीएसए बी पी सिंह ने नामंजूर कर दिया है बीएसए ने एक लेटर जारी कर कहा है कि एबीएसए ने अपनी आंख्या में माफीनामा हो जाने की बात कही है लेकिन माफीनामा और शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत वापस ले लिए जाने का कोई साक्ष्य नहीं दिया है बीएसए ने कहा है कि प्रकरण गंभीर है इसलिए वह खुद इस मामले में सुनवाई करेंगे बीएसए बी पी सिंह ने पीड़िता और आरोपी शिक्षक को 13 फरवरी को शाम 4:00 बजे सुनवाई के लिए अपने कार्यालय बुलाया है |