चुनाव में पोलिंग बूथ एजेंट और बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण: सुनील जैन
सागर : कांग्रेस पार्टी अपनी बात जनता तक पहुंचाने में सफल रही है। भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के झूठे वायदों को कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने देश के घर-घर पहुंचाया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है। आप लोग हर पोलिंग पर बिना डर, भय और दबाव के काम करें। कांग्रेस को जिताने के लिए पोलिंग एजेंट सहित बीएलओ और एक—एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी मेहतन से जुट जाएं। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह मप्र प्रभारी सीपी मित्तल ने कही। वे गुरुवार सुबह सागर में पोलिंग बूथ एजेंट व बीएलए और मतगणना एजेंट व वार्ड प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम व बैठक में कही।
गुरुवार को विधानसभा प्रत्याशी रहीं निधि सुनील जैन के निवास पर कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट, बीएलए का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को वोटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र समन्वयक व पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि चुनाव की वोटिंग और मतगणना के दौरान बूथ प्रभारी, पोलिंग एजेंट और मतगणना एजेंट की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। पूरे चुनाव का दारोमदार आपके कंधों पर रहेगा। पोलिंग बूथ पर पड़ने वाले एक—एक वोट की कीमत को समझना होगा और ध्यान रखना होगा कि सामने वाले कोई गड़बड़ी तो नहीं करा रहे हैं।
फर्जी और बोगस वोटिंग को रोकने में आपकी अहम जिम्मेदारी -राजकुमार पचौरी
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक में कहा कि मतदान केंद्रों पर हर चुनाव में विरोधी पार्टियां जीत के लिए हर हथकंडे अपनाती हैं, इसमें फर्जी और बोगस वोटिंग की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। इसलिए बूथ प्रभारी, पोलिंग एजेंट और बीएलए ऐसे फर्जी वोट करने वालों पर निगाह रहें और जब भी कोई मामला सामने आए तो मतगणना अधिकारी और सुरक्षा में तैनात पुलिस को इसकी जानकारी दें। इनके खिलाफ कार्रवाई कराएं। कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता और पोलिंग एजेंट को यह मानकर चलना चाहिए कि वहीं प्रत्याशी है और वह खुद सांसद का चुनाव लड़ रहा है। बैठक को सागर शहर कांग्रेस प्रभारी राजभान सिंह, ग्रामीण प्रभारी अवनीश भार्गव, स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।
कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह मौजूद रहे
सागर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के पोलिंग एजेंट, बूथ प्रभारी, मतगणना एजेंट प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी राजभान सिंह, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, समन्वयक व पूर्व विधायक सुनील जैन, स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण डॉ. आनंद अहिरवार, विधानसभा प्रत्याशी निधि सुनील जैन,अमित रामजी दुबे, ग्रामीण प्रभारी अवनीश भार्गव, अंकलेश्वर दुबे,संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र मोहासा, उपाध्यक्ष / प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, ,रामकुमार पचौरी,सिन्टू कटारे,प्रदीप पाण्डेय,समस्त पार्षद गण सहित सभी पोलिंग एजेंट, बूथ प्रभारी,मंडल, सेक्टर सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।