आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 09/10/2024 को प्रातः 2:30 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 चन्द्रशेखर सिंह मय स्टाफ अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध अभियान चलाया ।अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रवे पर हरियाणा राज्य की शराब बिहार ले जाने के फ़िराक़ में जा रहे वाहन मालिक एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा ले जा रहे एक टाटा पंच रजिस्ट्रेशन न. BR06DP7404 का पीछा किया गया।गाड़ी सवार अभियुक्तों ने तेज रफ़्तार दिखाते हुए एक्सप्रेसवे के सफ़ीपुर कट के पास सर्विस रोड के किनारे वाहन खड़ा कर तेज़ी से झाड़ियों में भाग गए ।वाहन की तलाशी लेने पर 100 पौव्वे रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की तीव्रता 42.8%वि/वि धारिता 180 ml फॉर सेल इन हरियाणा ओनली , 108 बोतलें रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की तीव्रता 42.8 वि/वि धारिता 750ml फॉर सेल इन हरियाणा ऑनली, 192 सिग्नेचर रेयर एजेड व्हिस्की तीव्रता 42.8%वि/वि धारिता 750 ml फॉर सेल इन हरियाणा ओनली प्राप्त हुये ।इस प्रकार कुल 400 बोतलें/पौव्वे प्राप्त हुये।वाहन को क़ब्ज़े में लेते हुये वाहन में रखे गये लिफ़ाफ़े में एक टैक्स इनवॉइस में वाहन मालिक अनिल कुमार प्रसाद पुत्र गणेश महतो निवासी वार्ड न.01,पुलिस स्टेशन सुरसंड मकुनाहिया राघरपुर सुरसंड सीतामढ़ी बिहार नाम लिखा हुया पाया गया जिसको सम्मिलित करते हुये एवं एक अन्य सहायक अज्ञात के विरुद्ध थाना नॉलेज पार्क में अभियोग दर्ज कराया कराते हुये माल एवं वाहन को थाना नॉलेज को सुपुर्द किया गया*