सीतापुर किसानों के आंदोलन के सामने झुका तहसील का भ्रष्ट प्रशासन।
By Rajan Kumar, 07:41:41 PM | January 23

किसानों के आंदोलन के सामने झुका तहसील का भ्रष्ट प्रशासन, भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किसानों से की गई अभद्रता के लिए उपजिलाधिकारी सदर ने सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगी भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सहित समस्याओं के समाधान के आश्वासन पर माने किसान वादाखिलाफी पर पुनः बड़ा आंदोलन होगा
सीतापुर आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रातः काल से ही एटा सदर तहसील में भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गए जिससे बौखलाए तहसील के भ्रष्ट कर्मचारी एवं अधिकारी एकजुट होकर किसानों से लड़ने पर उतारू हो गए और अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगाकर किसानों को जेल भेजने की धमकी देने लगे।
जिस पर संगठन के क्रांतिकारी किसान साथी जेल भरो आंदोलन के लिए अड़ गए और जिन कर्मचारी अधिकारियों ने जो आरोप लगाए थे उनके साक्ष्य मांगने के साथ ही भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए देर शाम तक अड़े रहे जिस पर कई दौर की वार्ता होने के बाद उपजिलाधिकारी सदर शिवकुमार जी ने किसानों के बीच बैठकर सार्वजनिक रूप से किसानों के साथ अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा की गई अभद्रता के लिए उपस्थित किसानों से माफी मांगते हुए कहा,
कि किसान बिरादरी के साथ अपमान करने वालों के साथ जिला प्रशासन न कल था न आज है और न कल रहेगा किसानों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के प्रति जिला प्रशासन कोई नरमी नहीं अपनाएगा और कढ़ाई के साथ पेश आएगा जो कर्मचारी अधिकारी तहसील में रहकर भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं।
उनके खिलाफ भी जिला प्रशासन की सहमति से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तहसील में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों को किसी भी हाल में नहीं रखा जाएगा किसानों की लंबित समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा एवं तहसील में मिलने बाली फर्द काउंटर पर ₹15 में ही फर्द दिलाई जाएगी और वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाएगा जिससे आवाज भी रिकॉर्ड हो सके,
तथा मोटरसाइकिल स्टैंड का ठेका मार्च माह में समय सीमा पूरी होने के बाद नए सिरे से ठेका नहीं किया जाएगा किसानों द्वारा जनता करोड़ों को निकलवाने के लिए मांग उठाई गई है उनको भी प्रमुखता से माफ कराकर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा चकरोड़ पढ़वाने का भी आश्वासन दिया गया जिस पर उपस्थित किसानों ने सामूहिक रूप निर्णय लेते हुए देर शाम तक चली पंचायत को स्थगित करते हुए तय किया कि अतिशीघ्र समय से दिए गए आश्वासन के अनुसार समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो व्यापक रूप से बड़ा आंदोलन पुनः एटा सदर तहसील में किया जाएगा।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी और साथ ही वर्तमान में तहसील में चल रहे घटनाक्रम को लेकर शासन में बैठे अधिकारी एवं राजनेताओं से मुलाकात कर पूरी स्थिति को साफ किया जाएगा हर हाल में भ्रष्ट निकृष्ट दुष्ट कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ जब तक धरातल पर कार्रवाई स्पष्ट रूप से जनता को दिखाई नहीं देगी तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त से जांच कराई जाएगी किसान कभी किसी भी सरकार में चुके हैं ना झुकेंगे किसान नौजवान मजदूर हमेशा लड़ाई आर-पार की लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह - अरविंद शाक्य, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा, जदुवीर सिंह, जिला अध्यक्ष पिंकी भैया, युवा जिला प्रभारी दुर्गेश कुमार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी चौहान, जिला उपाध्यक्ष मंदीप यादव, विकास खेड़ा, रामनिवास वर्मा, ठाकुर अखंड प्रताप सिंह, अनमोल शाक्य मैनपुरी, नत्थू खा, ज्ञान सिंह शाक्य, हाकिम सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, ओमदेव शास्त्री, सुखबीर सिंह, प्रवेंद्र सिंह, सुनीता देवी सविता, शकुंतला देवी, लाडो देवी, भगवान देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।