राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं : पवन खेड़ा
By Rishi, 06:15:05 PM | May 05

सागर- देश में होने जा रहे लोकसभा के ये चुनाव बहुत ही रोचक हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी पहले 2 घंटे सोते थे, अब 6 घंटे सोते हैं और तीसरा चरण हो जाए तो 24 घंटे जागेंगे। मोदी जी आप 10 साल सत्ता में रहे देश के लिए आपने क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए। मोदी जी महंगाई, बरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा जैसे तमाम इन सवालों का जवाब नहीं देंगे।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। मोदी राज में 10 साल में अभी तक जो हुआ है, आपके सामने है, मोदी जी उसका जवाब नहीं देंगे। देश की स्थिति भयावह हैं, इस देश में हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, आंकड़ा संसद के पटल पर रखा गया, एक दिन में तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश में 1 घंटे में चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यानि 24 घंटे में 100 बलात्कार की घटनाएं। इस देश का प्रधानमंत्री इन तमाम बातों पर कोई बात नहीं करता।
उन्होंने मोदी जी से सवाल उठाया देश की जनता ने 10 साल तक आपकी गारंटी पर विश्वास किया है, मोदी जी कहते थे 40 साल का रिकार्ड टूटेगा, मोदी जी ने रिकार्ड जरूर तोड़ा 10 साल में बेरोजगारी बढ़ी है, देश में लाखों पद खाली हैं, रोजगार के लिये युवा भटक रहा है। बीते 5 सालों में ऐसी बीमारी हमारे सामने आईं जिसका नाम है पेपर लीक की बीमारी, जिससे होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ।
मंगलसूत्र के बारे में बोलना ठीक नही
पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी जी मंगलसूत्र के बारे में कहते हैं, बच्चों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मंगलसूत्र बिकते हैं, कोविड के दौरान मंगलसूत्र बिकते हैं, बीमारी में मंगलसूत्र बिकते हैं। मोदी जी को मंगलसूत्र के बारे में बात करना शोभा नहीं देता। हमारा न्याय पत्र पढ़े बगैर ही इस तरह देश का राजा झूठ बोल रहा है उसे यह शोभा नहीं देता, इतना ही नहीं देश के कोने-कोने में जाकर झूठ बोला जा रहा है। मोदी जी मुसलमान की बात करते हैं, जबकि हमारे न्याय पत्र में मुसलमान शब्द का उपयोग कहीं नहीं किया गया है। मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल झूठ की गांरटी देश की जनता को दी है। मोदी जी इसलिए परेशान है कि उन्होंने 10 साल में जो किया वह बताने के लिए उनके पास कोई जबाव नहीं है। इसलिए मोदी जी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे न्याय पत्र को बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी पहली पदयात्रा के दौरान 4000 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद 6500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की, कुल 11000 किलोमीटर चलकर लोगों से संवाद करके सबसे बातचीत करके कांग्रेस का न्याय पत्र तैयार किया गया है। जिसका जवाब मोदी जी के पास हो ही नहीं सकता। हमने अपने न्याय पत्र में देश के नौजवानों को 1 लाख पद भरने की गारंटी दी है, हमने पक्की नौकरी देने की गारंटी दी।
पवन खेड़ा ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी से डर गए, मोदी जी और अमित शाह जी 4 किलोमीटर भी चल कर दिखाएं राहुल गांधी जी 11000 किलोमीटर गर्मी में सर्दी और बरसात में चले।
पवन खेड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन खेड़ा ने सागर के अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क कर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में वोट मांगे और लोगों को बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है, आप गुड्डू राजा को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजिए। हमारी गारंटी है सागर में विकास के द्वार खुल जाएंगे। विकास की गंगा बहेगी।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के अंतिम दिन तिलकगंज, तुलसीनगर, सुभाष नगर और अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता श्री पवन खेड़ा जी भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने अम्बेडकर वार्ड में घर—घर जाकर लोगों से संपर्क किया और कांग्रेस की गारंटियों की जानकारी दी।