थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण चोरी के 14 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के एलएमटी सहित गिरफ्तार
By Gaurav Kumar, 03:53:26 PM | June 03

थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण चोरी के 14 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के एवं 01 नाजायज तमन्चा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 01 नाजायज तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 02 छूरे एवं 01 एलएमटी गिरफ्तार।
आज दिनांक 03.06.2022 को थाना सैक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर षराब के ठेके के पास एफएनजी रोड चौकी क्षेत्र छिजारसी से अभियुक्तगण 1-राहुल 2-रंजीत 3-शिवम 4-निक्की को चोरी/लूट के 14 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के एवं 01 नाजायज तमन्चा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 02 छूरे एवं 01 एलएमटी सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 पर मु0अ0सं0 187/22 धारा 411/414/34 भादवि बनाम 1-राहुल 2-रंजीत 3-शिवम 4-निक्की उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 188/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल व मु0अ0सं0 189/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रंजीत व मु0अ0सं0 190/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम शिवम तथा मु0अ0सं0 191/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम निक्की उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद मोबाइल फोनो में से फोन (रेडमी नोट-7) थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 184/22 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित है तथा अन्य बरामदा मोबाइल फोनो के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1-राहुल पुत्र चन्द्रपाल नि0 खोडा कालोनी सोमबाजार पहला पुस्ता थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
2-रंजीत पुत्र गणेश मिश्रा नि0 नवनीत बिहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
3-शिवम पुत्र दुर्गेस निवासी खोडा कालोनी सोम बाजार पहला पुस्ता थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
4-निक्की पुत्र राजू निवासी खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
पूछताछ का विवरण-पकडे गये चारो व्यक्तियो से बरामद मोबाइल, तमंचे व छुरे के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो चारो व्यक्तियो ने बताया कि साहब हम चारो मिलकर टैम्पो मे बैठकर गाजियाबाद नोएडा मे मोबाइल छीनते है तथा राह चलते व्यक्तियो को बेच देते हैं तथा बताया कि कल दिनांक 01.06.2022 को मोबाइल कंपनी रेडमी नोट-7 रंग नीला को रात्रि करीब 11ः30 बजे के आसपास हाईवे पर शनि मंदिर चौकी क्षेत्र छिजारसी से आगे एक व्यक्ति से छीना था
तथा मोबाइल छीनते समय उस व्यक्ति पर एलएमटी से मारपीट भी की गयी थी व एक मोबाइल इनफिनिक्स कंपनी का रंग लाल व काला को भी कल दिनांक 01.06.2022 को एक टैम्पो चालक से छीना था तथा अन्य मोबाइल अन्य जगह-जगह से छीने है। चोरी/लूटे गये मोबाईलो को बेचकर जो पैसे मिलते है उन पैसो से हम अपने षोंक पूरे करते है। आज भी हम लोग उक्त चारो मोबाइल को राह चलते व्यक्तियों को बेचने की फिराक में यहॉ खडे थे कि आपने पकड लिया।
बरामदगी का विवरण-
1-चोरी के 14 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के
2-01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
3-01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर
4-02 अदद छूरे
5-01 एलएमटी
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त राहुल उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 1773/14 धारा 398/401 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद
2-मु0अ0सं0 1777/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद
3-मु0अ0सं0 187/22 धारा 411/414/34 भादवि थाना सैक्टर 63, नोएडा
4-मु0अ0सं0 188/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा
अभियुक्त रंजीत उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 13117/20 धारा 379/411/34 भादवि थाना पष्चिम बिहार, दिल्ली
2-मु0अ0सं0 540/20 धारा 411 भादवि थाना खोडा, गाजियाबाद
3-मु0अ0सं0 189/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा
अभियुक्त शिवम उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 187/22 धारा 411/414/34 भादवि थाना सैक्टर 63, नोएडा
2-मु0अ0सं0 190/22 धारा 4/25 षस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा
अभियुक्त निक्की उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 187/22 धारा 411/414/34 भादवि थाना सैक्टर 63, नोएडा
2- मु0अ0सं0 191/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
अभियुक्तगण उपरोक्त शतिर किस्म के चोर/लूटेरे है जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम-
1-उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह मलिक
2-उ0नि0 श्री राहुल कुमार
3-उ0नि0 श्री अरविन्द षर्मा
4-कां0 3785 सोनू कुमार
5-कां0 2012 अर्जुन नागर, थाना सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर।