कांग्रेस की दूषित मानसिकता उजागर हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति को सशक्त, सक्षम, समृद्ध बनाने के लिये ऐतिहासिक कदम उठाये
सागर- म.प्र. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करना पूरी नारी शक्ति का अपमान है कांग्रेस पार्टी ऐसे नेता को बर्खास्त करे l सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ.लता वानखेड़े ने कांग्रेस नेता द्वारा मातृ शक्ति पर अवैध टिप्पणी किए जाने पर तीखे शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस की, महिलाओं के प्रति शुरू से ही हेय, निंदनीय एवं वासना की दृष्टि से देखने की गंदी मानसिकता कई बार उजागर हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी के नेता कई बार महिलाओं के प्रति अपनी दूषित गंदी मानसिकता उजागर कर चुके है। पी.सी.सी. चीफ जीतू पटवारी ने पूरी नारी शक्ति का अपमान किया है l डॉ.लता वानखेड़े ने कहा कि आज भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ शक्ति को सशक्त, सक्षम और समृद्ध बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे है जिससे आज मातृशक्ति सभी क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन कर रही है महिलाओं के प्रति कांग्रेस द्वारा दूषित मानसिकता से अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस पार्टी के अंत का कारण बनेगा। डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि हम सभी शक्ति की उपासना करते हैं मातृशक्ति शक्ति स्वरुप हैं हमारी भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों में भी मातृशक्ति सनातन काल से वंदनीय रही है कांग्रेस पार्टी भूल रही है कि शास्त्रों में अनसुईया का प्रसंग आता है जब भगवान ने भी अनसुईया के तेजबल की परीक्षा लेना चाही थी तो मां अनसुईया ने भगवान को भी दुधमुहे बच्चे बना दिये थे। आज सागर सहित प्रदेश और देश की मातृ शक्ति कांग्रेस की इस दूषित मानसिकता से आहत है सागर प्रदेश और देश की मातृशक्ति अपने तेजबल से कांग्रेस पार्टी को चुनाव में माकूल जवाब देगी l उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनल लिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया ने प्रेस व्यक्ति के माध्यम से दी l