कांग्रेस का नेता करोड़ो में भी नहीं बिकता, आमसभा के दौरान भाजपा की शिवराज सरकार पर जम कर भड़के: कमलनाथ
By Rishi, 09:05:03 PM | November 09

यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है: कमलनाथ
मुझे यकीन है आप सब सच्चाई का साथ देंगे और गुलामी,
अन्याय और अत्याचार से छुटकारा पायेंगे: कमलनाथ
सागर जिले के राहतगढ़, बंडा और छतरपुर के बड़ा मलहरा
में श्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया
सागर- जिले के राहतगढ़, बंडा और छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यहां की जनता के जोश से मुझे बल और शक्ति मिलती है, आज सुरखी की पहचान सौदेबाजी से है और याद रखियेगा कि आपको कैसे गुलाम बनाकर रखा है, आज यहां अत्याचार का केंद्र बना हुआ है, यहां एक बहन की हत्या होती है और पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखी जाती है, केवल 6 दिन का समय बचा है कल के बाद परसों आएगा और इस गुलामी से आप छुटकारा पाएंगे, याद रखिएगा यह चुनाव आपके प्रत्याशी का केवल नही है, किसी पार्टी का नहीं है परंतु यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का है। वहीं छतरपुर के बड़ा मलहरा में सभा को संबोधित करते हुये श्री कमलनाथ ने कहा कि छतरपुर की जनता का मैं बड़ा मान सम्मान करता हूं।
बंडा की सभा में उन्होंने कहा कि तरवर लोधी को भाजपा से 20 करोड़ रू. का आफर मिला था, परंतु उन्होंने 20 नहीं, बल्कि 120 करोड़ भी दे दो तब भी नहीं बिकूंगा, यह कहकर उस आफर को ठुकरा दिया, यह इनकी ईमानदारी है। ऐसी ईमानदारी वाली बुंदेलखंड की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।
कमलनाथ ने कहा कि मैं जब केंद्र में मंत्री था तो हमने 8 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज दिया था परंतु यहां तो एक कौड़ी भी खर्च नहीं हुई यह भी भ्रष्टाचार का एक माध्यम भाजपा के लिए बन गया। आज पूरे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है, आप सब या तो भ्रष्टाचार के गवाह हैं या शिकार हैं, यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। यहां स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट, शिक्षा व्यवस्था चौपट, रोजगार व्यवस्था चौपट। आज का युवा केवल रोजगार चाहता है, अपने हाथों को काम चाहता है, कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि आज नौजवानों का भविष्य सबसे बड़ी चुनौती है मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि जो अधिकार छिंदवाड़ा के युवाओं का मेरे ऊपर है, वही अधिकार आप सभी का भी मेरे ऊपर होगा। मैंने यहां की गुलामी, अत्याचार और भ्रष्टाचार देखा है, आपको पुलिस, प्रशासन और पैसे की भ्रष्ट व्यवस्था का अंत करना है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज चौहान को चुनौती देता हूं कि मुझसे किसी भी मंच पर बहस कर लें, आप 18 सालों का हिसाब दीजिए मैं 15 महीनों का हिसाब दूंगा। शिवराज चौहान ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी दी, कोरोना में मौतें दी, माफियाराज और भटकता हुआ किसान मध्य प्रदेश को दिया। शिवराज सिंह जी को किसान की आवाज नहीं सुनाई देती इनकी तो आंखें नहीं चलती, इनके कान नहीं चलते पर इनका मुंह बहुत चलता है और मुंह चलाने में और सरकार चलाने में बहुत फर्क होता है।
कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री था मैं भी सौदा कर सकता था, लेकिन मैंने प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से अलग रखी, 15 महीने की सरकार में आचार संहिता हटाकर हमें 11 महीने मिले उस 11 महीने में हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जिसमें से सागर जिले में 81 हजार किसानों का 355 करोड़ का कर्जा माफ किया और अबकी बार सरकार आने पर सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि बीना की योजना की मुझे जानकारी है मैं तो और बड़ी योजना के बारे में सोच रहा हूं, रोजगार की बात तो मैंने आपको बताई ही, डूब प्रभावितों को जमीन का आवंटन हम करेंगे और अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि आखिर कौन सा पाप मैंने किया था 1000 गौशालाएं बनाई, 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में दी और अब 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे एवं 200 यूनिट तक बिल हाफ करेंगे। हमारी अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है इसलिए 2600 गेंहू का और धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य देंगे, बहनों को 1500 रू. प्रतिमाह देंगे, गैस सिलेंडर 500 का देंगे, बहनों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस चुनाव में आप प्रदेश की तस्वीर को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी को जिताइए ताकि आपका भविष्य सुरक्षित हो सके, आप सच्चाई का साथ दीजिएगा। आप सब कांग्रेस पार्टी का साथ दीजिए ताकि कांग्रेस पार्टी का झंडा मप्र की विधानसभा पर लहराए।