सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने रविवार को तिलकगंज वार्ड स्थित जैन मंदिर में दर्शन उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में जनसंपर्क कर, चुनाव प्रचार किया। इस दौरान महापौर संगीता सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का तिलकगंज निवासी नितिन जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार पांडे एवं पूर्व पार्षद राजू घोषी के निवास पर तथा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर वार्डवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र देश को विकास की राह पर "विकसित भारत" बनाने का है, और यह तभी संभव होगा जब आप भाजपा की सरल-सहज स्वभाव वाली, ज़मीनी एवं मेहनतकश कार्यकर्ता डॉ लता वानखेड़े को अपना अमूल्य वोट दें और उनको सांसद बनाएं।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कांग्रेसियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हवाहवाई पार्टी है, जमीन की जगह कांग्रेस को हवा में रहना पसंद है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी से सब कार्यकर्ता हवाहवाई यानी गायब हो गए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की धरोहर है और हमारे भाजपा की सांसद प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद के रूप में हर पल आपके साथ आपके सुख दुख में खड़ी होंगी। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के पक्ष में वोट देने कि अपील कर, केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की ।