खुरई में जीत का रिकॉर्ड बनेगा, इस रिकॉर्ड में अहिरवार समाज का सबसे बड़ा हिस्सा हो : मंत्री भूपेंद्र सिंह
By Rishi, 09:20:31 PM | November 10

सागर - मैंने जी जान लगाकर अहिरवार समाज के लिए जितना काम किया उतना 70 साल में कांग्रेस ने नहीं किया। अहिरवार समाज का विकास किया, साथ ही समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया। यदि अहिरवार समाज का एक भी वोट किसी अन्य को जाएगा तो मुझे आत्मा से तकलीफ होगी कि मुझसे ऐसी कौन सी कमी रह गई थी। यह भाव मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने यहां के लक्ष्मी गार्डन में समस्त अहिरवार समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में व्यक्त किए।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में सवाल चुनाव का नहीं है इस बात का है कि हमारे भविष्य और सम्मान के लिए किसने क्या किया। आप सभी इस पर विचार करोगे तो एक ही नाम आएगा कि वो भूपेंद्र सिंह हैं जिन्होंने सब किया। अहिरवार समाज के हजारों लोग मुझसे मिले होंगे और सहायता की बात की होगी तो मैंने पूरी ताकत से बिना भेदभाव के मदद की। खुरई नगरपालिका का अध्यक्ष पद एससी के लिए आरक्षित है। 28 सालों बाद इस पद पर मैंने अहिरवार समाज की शिक्षित बेटी को निर्विरोध रूप से बैठाया। उसका एक रुपया भी खर्च नहीं होने दिया। मालथौन नगरपरिषद में कुशल वक्ता मालती अहिरवार को उपाध्यक्ष बनाया। 18-20 सरपंच से जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य चुन कर आए सबकी सहायता की। ऐसा कांग्रेस के समय तो नहीं हुआ। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ भाषणों से सम्मान नहीं मिलता, बड़े लोगों को आगे आना पड़ता है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंच से तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि यह खुरई के अनंतराम अहिरवार हैं। इनका पीएम आवास बनकर तैयार हुआ तो मैंने गृहप्रवेश कराया और उनके परिवार के साथ बैठकर भोजन किया। खुरई में आनंदी अहिरवार बरसाती में रहते थे। उन्हें 2.5 लाख का मकान स्वीकृत किया। खुद जाकर गृहप्रवेश कराया। बांदरी में धर्मेंद्र अहिरवार के पीएम आवास में भी गृहप्रवेश कराया और साथ बैठकर भोजन किया। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे घर भी समाज से कोई आता है तो अपने साथ ही बैठाकर भोजन कराता हूं। इसलिए क्योंकि हम सब मनुष्य हैं तो छुआछूत और भेदभाव क्यों हो? उन्होंने कहा कि इस भेदभाव और छुआछूत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है इसीलिए पूरे देश का अहिरवार समाज कांग्रेस पार्टी के खिलाफ है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि गरीब बड़ा हो जाए। कांग्रेस चुनाव में रुपया, शराब बांटकर वोट लेती रही। लेकिन इस समाज के बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छे स्कूल, कॉलेज खोले। अगले पांच सालों में ऐसे शैक्षणिक संस्थान बनाएंगे ताकि अहिरवार समाज के बच्चे और आगे बढ़ें। भाजपा सरकार ने तय किया कि जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं उनमें भी 25 प्रतिशत स्थान एससी समाज के बच्चों को आरक्षित रहें।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई नगर में 13 हजार पीएम आवास बनाए। जिनके पट्टे नहीं उनके भू-अधिकार के पट्टे बनाए ताकि उनके भी पीएम आवास बन सकें। जगदीशपुरा में 10 एकड़ में सुराज कॉलोनी में बहुत सुंदर आवास बनाकर गरीबों को मकान देंगे। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का पार्क 5 करोड़ की कीमती भूमि पर बना है। अधिकारियों का कहना था कि इस भूमि पर दुकानें बनाकर आमदनी बढ़ाई जा सकती है लेकिन मैंने कहा कि सरकार धंधा करने नहीं होती गरीबों को सुविधा और विकास देने के लिए होती है।
मिलन समारोह को हेमंत राजा, रेखा राज, डीआर रोहित, मकरोनिया नपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष रोहित और नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, राजेंद्र सिंह मोकलपुर, नगर मंडल महामंत्री नरेश बनपुरिया, लेखा राज, मालथौन मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र अहिरवार, नगर परिषद उपाध्यक्ष मालती अहिरवार, चुनाव सहप्रभारी कृष्णकांत अहिरवार, महामंत्री जाहर अहिरवार, महामंत्री राहुल अहिरवार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, मंत्री विजय अहिरवार, आसाराम अहिरवार, नाथूराम अहिरवार, भीकन अहिरवार, मदन अहिरवार, राजाराम अहिरवार, लक्ष्मी अहिरवार, सुनील अहिरवार, रामचरण अहिरवार, विस्तार अहिरवार, हरचरण अहिरवार, कल्याण अहिरवार, जमुना अहिरवार, मालती धर्मेंद्र अहिरवार, पुष्पेंद्र दरबार, लक्ष्मी अहिरवार, मगुंते अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, संतोष रोहित, विनोद राजहंस, इंजीनियर काशीराम, नरेश वनपुरिया, मोतीलाल अहिरवार, बबलू चौधरी, हेमंत राजा, सनत रोहित, नीलेश अहिरवार, सुंदर ठेकेदार, प्रदीप अहिरवार उपस्थित रहे।