बरेली के थाना - शाही के गांव जुन्हाई में रामलीला मेले में युवक की हत्या, बाहर से लोगों ने किया हमला, तीन घायल
रिपोर्टर-अतुलेश कुमार पांडे
बरेली के थाना शाही के गांव जुन्हाई में शुक्रवार की रात रामलीला मेले में बवाल हो गया। इस दौरान जुन्हाई के एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जिसमें अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मेला बंद करा दिया गया है। गांव में पुलिस तैनात है।
गांव जुनहाई में शाम को ही रामलीला मेले का शुभारंभ हुआ, जिस देखने गांव कुडका थाना शेरगढ़ व बाहर भी कई लोग आए। ये लोग मेले में आई रामलीला कंपनी के परिचित थे। शाम के वक्त कलाकार जहां ड्रेस बदल रहे थे, वहीं गांव कुडका के युवक बैठे हुए थे। इसका मेला कमेटी ने विरोध किया था।
कमेटी व गांव जुनहाई के ग्रामीणों ने सभी युवकों को पब्लिक के बीच बैठने को कहा। जिससे वह नाराज हो गए और कहासुनी हो गई । इसके बाद कुडका के युवक वहां से चले गए। लोगों ने बताया कि रात करीब दो बजे 10-12 लोग हथियारों से लैस होकर आए और हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की। लोग घबरा गए।
इस घटना में गांव जुनहाई के रवि सिंह के सिर पर रॉड लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव के ही सोनू, दीपक और गौरव भी गंभीर घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जो रामलीला कंपनी जुनहाई गांव में आई है। इससे पूर्व कुडका गांव में भी उसी ने रामलीला का मंचन किया था। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पड़ा हुआ है और परिवार का रो रो का बुरा हाल है।